रांची, 28 अप्रैल . झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सरायकेला जिला निवासी एक लड़की के कथित रूप से धर्म और नाम बदलकर निकाह के मामले पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
मरांडी ने कहा है कि झारखंड के सरायकेला की रहने वाली लड़की का धर्म बदलकर तस्लीम नामक युवक ने उससे बंगाल में विवाह कर लिया. तस्लीम तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा बताई जा रही है. भाजपा नेता ने दोनों के निकाह से संबंधित एक दस्तावेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सरायकेला जिले की पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. इस दस्तावेज में लड़की की उम्र 19 वर्ष बताई गई है, जिस पर मरांडी ने संदेह जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा, ”हम उम्मीद करते हैं कि “समर स्पेशल हॉली डे और शॉपिंग फेस्टिवल” से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री जी इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश बिना विलंब देंगे.”
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी इस घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”तीन बच्चों के पिता तस्लीम ने लव जिहाद कर झीमड़ी (सरायकेला) की बेटी का ब्रेनवॉश किया. फिर उसका धर्म-परिवर्तन कर, नाम बदल कर बंगाल में निकाह कर लिया. मैं वर्षों से कह रहा हूं कि झारखंड में बेटियों की अस्मिता खतरे में है. इंडी सरकार की खामोशी ऐसे तत्वों का हौसला बढ़ाती है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”कल बीडीओ ने मेरे निर्देश पर पीड़िता की मां से मेरी बात करवाई. मां ने स्पष्ट रूप से बताया कि मेरी बेटी को धमका कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके मन में इतना खौफ भरा गया है कि वो भारी दहशत में है. राज्य सरकार से अनुरोध है कि ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई करे, ठोस कानून बनाए.”
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
2024-25 में अदाणी ग्रीन का ईबीआईटीडीए एक अरब डॉलर के पार, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 30 प्रतिशत बढ़कर 14.2 गीगावाट
ताड़ी एक प्राकृतिक पदार्थ, इसे शराब की श्रेणी में रखा जाना उचित नहीं : चिराग पासवान
शरीर के इस हिस्से पर तिल होना होता है अशुभ, जानें अपना व्यक्तित्व
सेहरा बंधने से पहले लिपटी कफ़न में जिंदगी
अब मुरादाबाद की तहसील कांठ से बरेली के लिए भी मिलेगी रोडवेज बस सेवा