New Delhi, 18 अक्टूबर . भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. कप्तान ने बताया कि वह बचपन से ही रोहित-कोहली को अपना आदर्श मानते थे.
शुभमन गिल ऐसी टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पूर्व कप्तान मौजूद हैं. इसे आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में शुरुआती कदम माना जा रहा है, जो साल 2027 में खेला जाएगा. हालांकि, गिल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ उनके संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है.
कप्तान गिल ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, “मुझे लगता है कि बाहर की कहानी अलग है, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है. सब कुछ पहले जैसा ही है. यह बहुत मददगार है.”
26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “जो कुछ भी वे महसूस करते हैं, उनका अनुभव, जो कुछ भी उन्होंने सीखा है, चाहे वह पिच को पढ़ना हो या किसी भी स्थिति का सामना करना, मैं उनके पास जाता हूं और पूछता हूं कि वे क्या सोचते हैं. अगर वे मेरी जगह होते तो वे इसे कैसे करते? फिर, अपने खेल की समझ के आधार पर फैसला लेता हूं. मुझे लोगों के विचार जानना पसंद है.”
उन्होंने कहा, “जब भी मुझे किसी चीज को लेकर कोई संदेह होता है, मैं उनके पास जाता हूं. उनके सुझाव लेता हूं. उनकी सलाह लेता हूं. वे मुझे कुछ भी बताने में कभी नहीं हिचकिचाते. मुझे लगता है कि यही अनुभव का असली खजाना है.”
उन्होंने कहा, “ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं बचपन में अपना आदर्श मानता था. उनकी जिस तरह की भूख ने मुझे प्रेरित किया, उससे मुझे प्रेरणा मिली. क्रिकेट के ऐसे दिग्गजों का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझे यकीन है कि इस सीरीज में ऐसे कई पल आएंगे, जहां मैं उनसे सीख पाऊंगा. अगर मैं किसी मुश्किल स्थिति में आ जाऊं, तो उनसे सलाह लेने से नहीं हिचकिचाऊंगा.”
गिल ने कहा, “टीम को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर रोहित और विराट दोनों के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई है. मुझे लगता है कि ये सीख और अनुभव हमारी टीम को आगे बढ़ने में मदद करेंगे.”
–
आरएसजी
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने की दहलीज पर
DA Hike : UP सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस, जानिये कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
PM Kisan Samman Nidhi : 31 लाख फर्जी नाम कटने वाले, चेक करें अपना स्टेटस
हर्ष संघवी की अपील का असर, शुभचिंतक ने होर्डिंग छोड़ 30 लोगों की नेत्र सर्जरी के लिए दिया दान
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा