New Delhi, 26 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्रिनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गणेशपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद Police को कॉल कर बुला लिया. Police ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीसीआर कॉल के जरिए Police को घटना की सूचना मिली. कॉल करने वाले व्यक्ति ने Police को बताया कि चौथी मंजिल के कमरे में उसकी पत्नी गले में फंदा लगाकर मर गई है और कमरे का गेट बंद है.
Police ने मामले की जांच के लिए एसआई विनय को भेजा. मौके पर Police ने पाया कि हत्या चार मंजिला घर की चौथी मंजिल पर हुई थी. घर का क्षेत्रफल लगभग 20-22 स्क्वायर गज है और इसमें एक सिंगल रूम और किचन है. कमरे में 40 वर्षीय सुषमा शर्मा फर्श पर पड़ी हुई मिली. महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं थे. कमरे में उनकी 11 वर्षीय बेटी बिस्तर पर सोती मिली.
कड़ी पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली. पति ने Police को बताया कि उसने तकिए और गमछे का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की हत्या की. उसकी पत्नी हमेशा उससे झगड़ा करती थी, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.
आरोपी पति शिव मंदिर में पुजारी का काम करता है. हत्या के समय आरोपी का छोटा भाई राम बाबू शर्मा (जो फ्लैट का मालिक है) घर में मौजूद नहीं था. आरोपी लगभग 12-13 साल से इस फ्लैट में रह रहा था.
Police ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए और शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि की.
Police ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. Police अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले और घटना के दौरान और कौन-कौन लोग घर में मौजूद थे.
Police ने आम जनता और पड़ोसियों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत Police को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

WC सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, प्रतिका रावल हुई टूर्नामेंट से बाहर

Ganga Snan 2025 Date : गंगा स्नान कब? जानें तारीख, महत्व और इस दिन क्या करें

क्या 'जेन ज़ी' बदल देंगे नेपाल का भविष्य?

वायुसेना ने बचाई जान, लद्दाख में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को पहुंचाया दिल्ली

BB19: अभिषेक बजाज से तान्या ने EX वाइफ के बारे में किया सवाल तो अशनूर को लगी मिर्ची, बोल दिया 'बॉस' पर हमला




