Lucknow, 12 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Wednesday को Gujarat के केवड़िया पहुंचने वाले हैं. केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर India की अखंडता को आकार देने वाले लौह पुरुष, ‘India रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल को 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले हैं.
सीएम योगी ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आज Gujarat की पवित्र धरती केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर India की अखंडता को आकार देने वाले लौह पुरुष, ‘India रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.”
उन्होंने एक्स में आगे लिखा, “Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में केवड़िया आज केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत प्रेरणा है, जहां राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता एक स्वर में गूंजते हैं.”
एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने पंडित मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मां भारती के परम उपासक, ‘India रत्न’ महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की वाणी में वेद की गंभीरता और कर्म में राष्ट्रसेवा की तपस्या थी.”
सीएम योगी ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने India व भारतीयता के आदर्शों को प्रखर किया एवं युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए. ऐसे युगद्रष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक महामना को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!”
इससे पहले उन्होंने Tuesday को एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय एकता, केवल एक शब्द नहीं, हम सभी की आन, बान और शान है, हमारा अस्तित्व है, हमारा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य है. लौह पुरुष, ‘India रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत आज जनपद बाराबंकी की विकास यात्रा को गति देते हुए 1,734 करोड़ रुपए लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए. बाबा लोधेश्वर महादेव जी की पावन धरा को कोटि-कोटि नमन एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई.”
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Mahabharat Katha : मामा शकुनी को जुए में केवल एक व्यक्ति हरा सकता था, युधिष्ठर ने उन्हें वचन में बांधा, परिणाम हुआ द्रौपदी चीरहरण

Tata Curvv और Curvv EV हुई और भी लग्जरी, पीछे बैठने वालों को मिलेगा VIP कंफर्ट

इस्लामाबाद में आतंकी हमले से आगबबूला हुआ पाकिस्तान, अफगानिस्तान की दी सैन्य कार्रवाई की धमकी

दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अब लाल कार की हो रही तलाश, जानें क्या है कनेक्शन

भारत-सऊदी अरब की साझेदारी आपसी विश्वास और साझा समृद्धि पर आधारित : पीयूष गोयल




