कुआलालंपुर, 9 नवंबर . मलेशिया और थाईलैंड की समुद्री सीमा के पास एक नौका दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है. यह नौका करीब 100 अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही थी, जो तीन दिन पहले डूब गई थी.
मलेशिया के केदाह Police प्रमुख अदज़ली अबू शाह ने बताया कि यह नौका एक बड़े जहाज का हिस्सा थी, जिसमें करीब 300 प्रवासी सवार थे. Police के अनुसार, प्रवासियों को एक महीने पहले एक बड़ी नाव में सवार कराया गया था. जब वह नाव मलेशियाई समुद्री सीमा के करीब पहुंची, तो एक तस्कर गिरोह ने उसे तीन छोटी नौकाओं में बांट दिया ताकि अधिकारियों की निगरानी से बचा जा सके.
अदज़ली के अनुसार, इन तीन में से एक नौका पलट गई, जबकि बाकी दो नौकाओं की स्थिति का अभी पता नहीं चल सका है. मरीन Police और मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले, 27 अक्टूबर को ग्रीस के लेसवोस द्वीप के पास एक प्रवासी नौका के डूबने से चार लोगों की मौत हो गई थी. ग्रीक तटरक्षक बल ने सात लोगों को बचाया था.
गौरतलब है कि 2015 से ग्रीस यूरोपीय संघ में अवैध प्रवासियों और शरणार्थियों के प्रवेश का प्रमुख मार्ग रहा है. अब तक दस लाख से अधिक प्रवासी ग्रीस के रास्ते यूरोप पहुंच चुके हैं, जिनमें से सैकड़ों लोग समुद्र में अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, 17 अक्टूबर को ग्रीस के चियोस द्वीप के पास एक और नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए. इस नौका में कुल 29 लोग सवार थे, जो चट्टानों से टकराने के बाद डूब गई. अभी तक मृतकों और घायलों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
–
डीएससी
You may also like

'हर कोई दुश्मन लगता है', तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देने के साथ तेज प्रताप ने की अपने दुश्मनों की विस्तार से चर्चा, जानें

Aloe Vera Hair Mask : एलोवेरा और नारियल तेल से बनाएं हेयर मास्क, मिलेंगे सलून जैसे रिज़ल्ट

Main Gate Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में दरवाजा बनाना है सबसे शुभ, जानिए पूरा रहस्य

अमरोहा में सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये वजह

देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा तैयार! टोल दरें जानकर लगेगा जोर का झटका




