जयपुर, 24 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का गुरुवार को जयपुर में अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच, जयपुर से भाजपा सांसद मंजू शर्मा ने नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा सांसद मंजू शर्मा ने से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पाल रखा है और ऐसे में भारत सरकार की तरफ से उनके खिलाफ जितने भी सख्त कदम उठाए जाएं, वो कम हैं. मैं भारत सरकार के फैसले की सराहना करती हूं, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाया है.
मृतक नीरज उधवानी के रिश्तेदारों ने पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से उठाए गए कड़े कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया है, जो एक सराहनीय कदम है. हमारी मांग है कि जिन भी आतंकियों ने पहलगाम हमले को अंजाम दिया है, उन्हें पाताल से ढूंढ कर उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए.
वहीं, एक अन्य महिला ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम में जिस तरीके से हमला किया गया और उसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. हमारी यही मांग है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ देना चाहिए और पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जान का बदला खून से लेना चाहिए, क्योंकि हर बार ऐसा ही होता है. पाकिस्तान से कुछ आतंकी हमारे घर में घुस आते हैं और किसी हमले को अंजाम देकर भाग जाते हैं. मैं मांग करती हूं कि सरकार को इस बार एक्शन लेना चाहिए.”
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की जान गई थी, उनमें जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी भी शामिल थे. नीरज का शव बुधवार रात इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया था. नीरज दुबई में नौकरी करते थे. वह अपनी पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. आतंकियों ने उनसे आईडी मांगकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
नीरज के अंतिम संस्कार में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई नेता शामिल हुए.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
दिमाग में तरावट लाने और कमजोरी दूर करने का रामबाण उपाय ⤙
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म, शेन बॉन्ड बोले- अब भी बहुत कुछ दांव पर
कहीं आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अब सिर्फ में करें मालूम ⤙
Garena Free Fire Max Redeem Codes 28 April 2025: आज मिल रहे हैं वेपंस, पेट्स, नई गाड़ियां और नए कैरेक्टर्स, अभी रिडीम करें
जब बहू ने सास का किया मेकअप, सोशल मीडिया पर मच गया धमाल