सुरेंद्रनगर, 13 अक्टूबर . केंद्र Government की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो गरीब और मध्यम वर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. ‘आयुष्मान India Prime Minister जन आरोग्य योजना’ इन्हीं में से एक है. Gujarat के सुरेंद्रनगर जिले में कई लोगों को Prime Minister जन आरोग्य योजना यानी पीएमजेवाई से लाभ मिला है. लाभार्थी ने Prime Minister Narendra Modi और सीएम का आभार जताया.
सुरेंद्रनगर के मूल निवासी विपुलभाई बागड़िया ने अपने दिल की सर्जरी के लिए पीएमजेवाई योजना का लाभ उठाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी यात्रा और खाने-पीने का 1,78,000 का खर्च आयुष्मान कार्ड से ही चुकाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने उनका बहुत अच्छा इलाज किया. पीएमजेवाई योजना का लाभ आसानी से और जल्दी मिल जाता है. उन्होंने Government का धन्यवाद किया.
लाभार्थी विपुलभाई बागड़िया के परिजन ने से खास बातचीत में बताया आयुष्मान कार्ड होने की वजह से उन्हें काफी मदद मिली है. उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी को बाईपास ऑपरेशन करवाना था. सुरेंद्रनगर जिला अस्पताल से Prime Minister जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निकाला. Government ने इसके लिए पूरे 1,78,000 रुपए का भुगतान किया.
उन्होंने कहा कि अगर योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो हमें दूसरों से पैसे लेने पड़ते और उसके बाद मेरे पिताजी का ऑपरेशन करवाना पड़ता. इस योजना के तहत हमें जो लाभ मिला, उसके लिए हम Government के बहुत आभारी हैं. आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अभी तक कोई पैसा अस्पताल को नहीं देना पड़ा है. यहां तक की इलाज के दौरान सभी जांच भी निशुल्क की गई. इस योजना के लिए पीएम मोदी और सीएम का बहुत आभार.
आयुष्मान India Prime Minister जन आरोग्य योजना केंद्र Government की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत Government गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है. इस योजना का उद्देश्य गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
गति शक्ति ने सड़क निर्माण को विज्ञान और तकनीक से जोड़ा : राकेश सिंह
जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारा संकल्प : राज्यमंत्री कृष्णा गौर
WATCH: 'भाई बहुत आगे डाल रहे हो', फैन देने लगा सलाह तो कुलदीप यादव के चेहरे पर आ गई स्माइल
रीवाः पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
भोपालः चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण