अमृतसर, 25 सितंबर . पंजाब Police ने नशा और हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर कमिश्नरेट Police की कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 4.03 किलो हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं.
पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस कार्रवाई की जानकारी दी.
पंजाब डीजीपी ने पोस्ट में लिखा, “इंटेलिजेंस के आधार पर चलाए गए एक ऑपरेशन में अमृतसर कमिश्नरेट Police ने मादक पदार्थों और हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया. सीमा पार से हेरोइन और हथियार सप्लाई करने में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4.03 किलोग्राम हेरोइन और 2 पिस्टल (1 ग्लॉक 9एमएम, 1 पिस्टल .30 बोर) बरामद की गई.”
उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से Pakistan में बैठे हैंडलर शाह के संपर्क में थे. वे खेमकरण और फिरोजपुर सेक्टर में हेरोइन और हथियार प्राप्त कर रहे थे, जिन्हें Pakistanी स्मगलरों ने ड्रोन से अमृतसर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए भेजा था.
डीजीपी ने पोस्ट में आगे लिखा, “अमृतसर के गेट इस्लामाबाद Police स्टेशन में First Information Report दर्ज की गई है. नेटवर्क के सभी कनेक्शनों और इससे जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पंजाब Police ने पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए नार्को-टेरर और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के अपने संकल्प को दोहराया है.”
इससे पहले, कपूरथला Police ने Tuesday को एक बड़े हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 2.05 करोड़ रुपए की हवाला राशि जब्त की थी. Police टीम ने लुधियाना के एक हवाला ऑपरेटर का पता लगाया और हवाला के माध्यम से फंडिंग करने वाले उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था.
वहीं, Monday को अमृतसर कमिश्नरेट Police ने हथियारों और हवाला के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में 10 अत्याधुनिक हथियार और 2.5 लाख रुपए की हवाला राशि बरामद की गई थी.
–
पीएसके
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि