New Delhi, 6 अगस्त . एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने Saturday को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल) का 22वां मैच अपने नाम किया. इस टीम ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की.
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने चार विकेट खोकर 187 रन बनाए. टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. क्विंटन डी कॉक ने ब्रैंडन किंग के साथ 11.2 ओवरों में 91 रन जोड़े.
क्विंटन 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. यहां से ब्रैंडन किंग ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे.
ब्रैंडन किंग रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 65 गेंदों में सात छक्कों और छह चौकों के साथ नाबाद 98 रन बनाए.
विपक्षी टीम की ओर से सलमान इरशाद ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि ओबेड मैककॉय को एक विकेट हाथ लगा.
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने मुकाबले की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. अमीर जंगू ने एंड्रीस गौस के साथ पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 45 रन की साझेदारी की. आमिर 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में करीमा गोर (1) भी चलते बने.
टीम 46 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी. यहां से एंड्रीस गौस ने केविन विकहैम के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़ते हुए फाल्कन्स को संभाला.
केविन ने टीम के खाते में 26 रन का योगदान दिया. इनके अलावा शाकिब अल हसन ने 15, जबकि कप्तान इमाद वसीम ने 17 रन फालकन्स के खाते में जोड़े.
टीम को अंतिम ओवर में 12 रन की दरकार थी. रदरफोर्ड ने इस ओवर में तीन वाइड फेंकी, लेकिन पांचवीं गेंद पर वसीम को आउट करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया. अंतिम गेंद पर शमर स्प्रिंगर ने दो रनों के लिए दौड़ लगाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई.
विपक्षी खेमे से डेनियल सैम्स ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि रेमन सिमंड्स और ईथन बॉश को एक-एक विकेट हाथ लगे.
फाल्कन्स नौ में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर है, जबकि छह मुकाबलों के बाद अपना खाता तक नहीं खोल पाने वाली बारबाडोस रॉयल्स सबसे अंतिम पायदान पर मौजूद है.
–
आरएसजी
You may also like
नेपाल में सड़कों पर बवाल: सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार ने भड़काया जनता का गुस्सा, जानें पूरा माजरा!
टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले नामीबिया से जिम्बाब्वे की भिड़ंत
इंफोसिस के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, 11 सितंबर को खास मीटिंग करेगी कंपनी; शेयर बायबैक का होगा फैसला
खुद की जान` देने जा रही लड़की की रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान
Land For Job Scam : जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट से लगाई गुहार, एफआईआर रद्द करने की मांग