पुरी, 10 अप्रैल . ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी ने अपनी 96 साल की सास और परिवार के साथ पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने अपनी सास का हाथ पकड़कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की पूजा की. इस खास मौके पर उनकी पुरानी इच्छा पूरी हुई.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं. मेरा सालों पुराना सपना था कि मैं चारों देवताओं के दर्शन एक साथ करूं. आज वह सपना सच हो गया. मैंने मंदिर की परिक्रमा की और दुनिया, ओडिशा और अपने इलाके की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. मैंने भगवान से यह भी मांगा कि वे मुझे विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी अच्छे से निभाने की ताकत दें. मैं अपनी सास के साथ आई हूं, क्योंकि वह बहुत धार्मिक हैं और भगवान में उनकी गहरी आस्था है.”
विधानसभा अध्यक्ष की सास पहले 10 से ज्यादा बार चार धाम की यात्रा कर चुकी हैं, लेकिन पिछले एक साल से अस्वस्थ होने के कारण मंदिर नहीं जा सकी थीं. उनकी सबसे बड़ी इच्छा भगवान जगन्नाथ के दर्शन की थी.
उन्होंने बताया, “मेरी सास को यहां लाना मेरे लिए बड़ी बात है. मंदिर प्रशासन ने बहुत मदद की और उनकी सुविधा का ध्यान रखा. मैं सभी की शुक्रगुजार हूं.”
उन्होंने पुरानी यादें भी साझा की और बताया, “40 साल पहले मेरी शादी हुई थी. उस समय मेरी सास ने मुझे मंदिर के हर हिस्से की जानकारी दी और भगवान से जोड़ा. आज वे मुश्किल से चल पाती हैं, लेकिन उन्हें दर्शन कराने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. दर्शन तभी होते हैं, जब भगवान बुलाते हैं. आज उनका बुलावा था.”
इस यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष और उनकी सास दोनों खुश नजर आईं. विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर प्रशासन की संवेदनशीलता की तारीफ की और कहा कि यह यात्रा उनकी सास की आस्था और उनके परिवार के लिए यादगार बन गई.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्र – एक चुनाव बेहद जरूरी : सुनील बंसल
ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जयंती पर प्रदेश जदयू ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, राष्ट्र निर्माता थे : बाबूलाल