इंफाल, 19 सितंबर . मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में Friday शाम अज्ञात सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में असम राइफल्स के कम से कम दो जवान शहीद हो गए और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए.
इंफाल में एक Police अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेइकाई इलाके में हुई.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 33 असम राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी अपने पटसोई कंपनी ऑपरेटिंग बेस से नाम्बोल कंपनी ऑपरेटिंग बेस की ओर जा रही थी. उसी समय मणिपुर के गैर-अधिसूचित क्षेत्र में राजमार्ग पर नाम्बोल सबल लेइकाई के सामान्य इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.
इसके बाद हुई कार्रवाई में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए. प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है.
एक Police अधिकारी ने पहले बताया था कि भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों के एक समूह ने उस वाहन पर घात लगाकर हमला किया जिसमें असम राइफल्स के जवान राजधानी इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रहे थे. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में असम राइफल्स और मणिपुर Police की एक बड़ी टुकड़ी इलाके में पहुंची और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इस बीच, सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान इंफाल घाटी के तीन जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
प्रतिबंधित कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के तीन कट्टर कार्यकर्ताओं को इंफाल पश्चिम जिले में उनके संबंधित आवासों से गिरफ्तार किया गया. Police द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी पहचान 34 वर्षीय लीशांगथेम टंडन सिंह, 34 वर्षीय लीशांगथेम आनंद सिंह और 41 वर्षीय हेइखम हेमचंद्र सिंह के रूप में हुई है. उनके पास से दो सेल्फ-लोडिंग राइफलें, दो संशोधित .303 राइफलें, एक इंसास राइफल, विभिन्न प्रकार की नौ मैगज़ीन और 99 कारतूस जब्त किए गए.
–
एससीएच
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश