Mumbai , 18 अगस्त . महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम से Mumbai सहित पूरे राज्य के बाढ़ प्रभावित और बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लोगों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने की मांग की.
अबू आजमी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में कहा कि Mumbai समेत पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिससे चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने Mumbai शहर और आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसी स्थिति में Mumbai के नागरिकों की ओर से हम आपसे कुछ आवश्यक मांगें करते हैं.
उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाइट शेल्टर की व्यवस्था की जाए. कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति है. ऐसे में जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है, उनके लिए सरकार तुरंत अस्थायी नाइट शेल्टर बनाए, ताकि वे सुरक्षित रह सकें.
अबू आजमी ने आगे कहा कि खतरनाक इमारतों से लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाए. Mumbai में कई इमारतें और झोपड़पट्टियां टूटने की हालत में हैं. वहां रहने वाले परिवारों को तुरंत बीएमसी के स्कूलों या सुरक्षित इमारतों में स्थानांतरित किया जाए.
उन्होंने गरीब और झुग्गी बस्तियों में आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करते हुए कहा कि बारिश से गरीब बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है और उनका जरूरी सामान, कपड़े और अनाज खराब हो गया है. इन परिवारों को Chief Minister सहायता निधि से तुरंत आर्थिक मदद दी जाए. साथ ही सपा नेता ने यह भी मांग की कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री के साथ-साथ नकद सहायता भी पहुंचाई जाए, ताकि वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.
–
डीकेपी/
You may also like
Stralink Tips- क्या स्टारलिंक पर लॉगिन करना हैं, जानिए कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए कौनसे जरूरी दस्तावेज की हैं जरूरत
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स IPO का GMP बना हुआ है मजबूत, सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह
Viral Video – अब प्राइवेट वीडियो या फोटो लीक करने पर मिलेगी कनूनी सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
Pancard Tips- क्या आप अपना पुराना पैन कार्ड नए पैन कार्ड से बदलना चाहते हैं, जानिए कैसे करें रिन्यू
यूपीटी20 लीग : सिद्धार्थ की विस्फोटक पारी से गोरखपुर लायंस की लखनऊ फाल्कन्स पर धमाकेदार जीत