फर्रुखाबाद, 17 अक्टूबर . Samajwadi Party के नेता डॉ. नवल किशोर शाक्य के विवादित बयान पर BJP MP मुकेश राजपूत ने तीखा पलटवार किया है. सांसद मुकेश ने नवल किशोर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं.
सांसद मुकेश राजपूत ने सपा नेता के इस बयान को असंवेदनशील और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि Samajwadi Party और कांग्रेस हमेशा ऐसी राजनीति करती है, जिसका मकसद लोगों की आस्था को आहत करना और समाज में भ्रम फैलाना होता है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ‘मिले मुलायम कांशीराम’ का नारा दिया था, वे अब इस दुनिया में नहीं हैं. उस नारे का अब कोई महत्व नहीं है, लेकिन भगवान श्रीराम आज भी हर भक्त के हृदय में जीवित हैं.
मुकेश राजपूत ने आगे कहा कि भगवान राम पहले टेंट में विराजमान थे और अब अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में प्रतिष्ठित हैं.राम मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इतने श्रद्धालु आज तक किसी भी मंदिर में दर्शन के लिए नहीं पहुंचे हैं.
सांसद ने नवल किशोर शाक्य पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं. उन्होंने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण ने भी भगवान राम का विरोध किया था. उसके एक लाख पुत्र और सवा लाख नाती थे, लेकिन उसका वंश समाप्त हो गया. घर में दीया-बाती जलाने वाला तक कोई नहीं बचा.
राजपूत ने कहा कि जो भी नेता या Political दल भगवान राम का अपमान करेंगे, उनका भी वही हाल होगा. जिनके दिलों में भगवान राम के प्रति सम्मान नहीं है, उनके घरों में भी दिया-बाती जलाने वाला कोई नहीं बचेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति सेवा और राष्ट्र निर्माण की है, जबकि विपक्ष सिर्फ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर समाज को बांटने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था के केंद्र हैं और जो राम का विरोध करेगा, उसका Political अस्तित्व भी रावण की तरह मिट जाएगा.
दरअसल डॉ. नवल किशोर ने हाल ही में सिद्धार्थनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा था ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा उड़ गए जय श्रीराम.’ यह बयान social media पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने इसे भगवान राम का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने पूरी की 'मणिथन देवमगलम' की डबिंग, जल्द होगी रिलीज
'ईडी की कार्रवाई कानून के अनुसार', भूपेश बघेल के बेटे को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
बुजुर्गो इस मेवे को कभी मत खाना: 60 के बाद` कौन से ड्राई फ्रूट्स हैं फायदेमंद और कौन से नुकसानदेह ये जानना है आपके लिए काफी जरुरी
पर्थ वनडे के लिए शुभमन गिल ने 18 घंटे पहले किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, सालों बाद इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
अलर्ट! कल आएगा सुपर तूफान, इन राज्यों में मचेगी तबाही, IMD की डरावनी रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन