Lucknow, 7 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर Lucknow के अलीगंज-कपूरथला स्थित नया हनुमान मंदिर में अखंड पाठ का आयोजन कराया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.
मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “एनडीए विकास के मुद्दे पर जीतने वाली है. एनडीए Government बना रही है और बिहार में पीएम मोदी का मैजिक चलने वाला है.”
उन्होंने मैटराइज- ओपिनियन पोल पर कहा, “हम Government बना रहे हैं. एनडीए 150-160 सीटें जीतने वाली है. बिहार में एनडीए की एकजुटता से विपक्ष हार जाएगा. योगी Government की तर्ज पर बिहार भी विकास पथ पर चलेगा.”
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरे और India के लोकतंत्र पर दिए हालिया बयान पर जयवीर सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनावी जंग से भाग रहे हैं, विदेश में राष्ट्र के खिलाफ बयान देते हैं.
उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. लखीमपुर खीरी मामले में Supreme court के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है, दोषी को सजा मिलेगी.
मंत्री ने अयोध्या में केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन पर कहा, “यह विकास और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है. अयोध्या अब विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बन रही है, जहां राम मंदिर और नए हवाई अड्डे ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है. Government अयोध्या को वैश्विक धरोहर के रूप में विकसित कर रही है.”
मंत्री ने कहा, “उन्होंने Gujarat से केंद्र तक अथक सेवा की, जिससे India विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है.”
बता दें कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा राज्यसभा सांसद बृजलाल, ओपी श्रीवास्तव और महावीर हनुमान मंदिर के सचिव राजेश पांडेय भी मौजूद रहे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता