New Delhi, 18 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दीपावली का त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है.
दिल्ली भाजपा चीफ ने कहा कि दीपावली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और निराशा पर आशा की विजय का उत्सव है. दीपों का यह पर्व हमारे समाज में एकता, प्रेम और नई ऊर्जा का संदेश लेकर आता है.
कर्तव्य पथ पर डेढ़ लाख से अधिक दीये जलाए जाने पर से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा चीफ ने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की सनातनी Government है, जो अपने धर्म और संस्कृति का आदर व सम्मान करना जानती है.
सचदेवा ने बताया कि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में इस बार कर्तव्यपथ पर डेढ़ लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. यह दिल्ली के लिए एक अद्भुत संदेश होगा कि दिल्ली इसी तरह जगमगाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह दीपावली दिल्लीवासियों के लिए डबल उत्सव के साथ मनाई जा रही है.
ग्रीन पटाखों के मुद्दे पर सचदेवा ने कहा कि Supreme court ने ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है. इसका सीधा अर्थ है कि पिछली Governmentों ने एक विशेष धर्म को लक्ष्य करके दीपावली के उत्सव को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन, दिल्ली के लोग दीपावली ग्रीन पटाखों के साथ पूरे उमंग के साथ दीपावली मनाएंगे.
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें, ग्रीन पटाखों का उपयोग करें, और पर्यावरण के प्रति सजग रहें.
GST का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र Government ने GST स्लैब में कटौती की है, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है.
एक social media पोस्ट में सचदेवा ने लिखा कि धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामना के साथ, समस्त प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि एवं मां लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में आरोग्य, सुख-समृद्धि और शांति का वास हो यही मंगलकामना है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का` उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के` ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
अरे पांच सिर वाले भी सांप होते हैं क्या, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो