बागपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों संग पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ, निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है. फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
अचानक घेर लिया, फिर सबकुछ खत्म हो गया…— सामने आया पुलिस को दिया गया दुर्गापुर पीड़िता का पत्र, बयां की है बर्बरता
बाबर आजम बना पाए सिर्फ 23 रन... फिर भी रोहित-विराट से आगे निकले, रिटायरमेंट के चलते नहीं टूटा था रिकॉर्ड
KBC 17: हॉट सीट पर मयंक की शरारत, अमिताभ बच्चन भी रहे हैरान — सोशल मीडिया पर उठी 'संस्कार भी सिखाओ' की आवाज
मुंबई के वर्ली में मामूली विवाद ने ली जान, दो भाइयों ने 48 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से की हत्या
आज फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में टंकी फुल कराने का कितना लगेगा खर्चा