नई दिल्ली, 5 मई . लगातार कम होती महंगाई के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों को आक्रामक रूप से कम कर सकता है. साथ ही मौद्रिक नीति के रुख को मार्च 2026 तक ‘न्यूट्रल’ से हटाकर और नरम किया जा सकता है. सोमवार को जारी हुई एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि बेस्ट केस सिनेरियो में अगर महंगाई दर 3 प्रतिशत के नीचे लगातार तीन महीने तक रहती है तो रेपो रेट में संचयी तौर पर 1.25 प्रतिशत से लेकर 1.50 प्रतिशत की कटौती वित्त वर्ष 26 तक देखने को मिल सकती है.
एसबीआई की रिपोर्ट में बताया गया, “मार्च में महंगाई कई वर्षों के न्यूनतम स्तर पर थी और आगे भी महंगाई के कम रहने की उम्मीद है. हम जून और अगस्त (पहली छमाही) में रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 0.50 प्रतिशत की कमी की उम्मीद कर रहे हैं.”
रिपोर्ट में आगे कहा गया, “मार्च 2026 तक रेपो रेट 5 से 5.25 प्रतिशत तक आ सकता है.”
रिपोर्ट में बताया गया कि 0.25 प्रतिशत की छोटी कटौती की अपेक्षा 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती अधिक प्रभावशाली होगी.
केंद्रीय बैंक ने फरवरी 2025 में रेपो रेट में कटौती करना शुरू किया था, तब से आरबीआई ब्याज दरों को 0.50 प्रतिशत घटा चुका है.
रिपोर्ट के मुताबिक, “आने वाले समय में बैंक जमा दरों में मौजूदा स्तरों से एक प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है.”
घरेलू महंगाई दर वर्तमान में आरबीआई के टारगेट 2-6 प्रतिशत के दायरे में है, जबकि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर औसत महंगाई दर 4.7 प्रतिशत है.
एसबीआई रिसर्च ने आगे कहा कि उसे उम्मीद है कि 2025 तक डॉलर के खिलाफ रुपया 85-87 के दायरे में स्थिर रह सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया कि डॉलर पर टैरिफ का घरेलू प्रभाव 2025 में दिखाई देगा, जिससे रुपये को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, डीएक्सवाई में गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी घरेलू अर्थव्यवस्था टैरिफ प्रभाव को समायोजित करेगी.”
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥