नंदुरबार, 27 अगस्त . महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आगामी गणेश उत्सव और ईद-ए-मिलाद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की जानकारी हो, तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें.
त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में नंदुरबार पुलिस ने लगातार कदम उठाए हैं. इस साल अब तक 4,700 से अधिक अपराधियों को निर्वासित किया गया है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. 126 अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत, 129 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत जिले से बाहर किया गया है.
नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जनवरी महीने से अब तक अलग-अलग धाराओं के तहत 4,700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए. उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.
पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त ने बताया कि social media पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साइबर सेल की टीमें निरंतर लगी हुई हैं. पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि social media पर किसी तरह का गलत मैसेज या पोस्ट न डालें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या समाज में मतभेद पैदा हो.
पुलिस अधिकारी ने सख्त संदेश देते हुए आगे कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
–
डीसीएच/
You may also like
'ऑपरेशन पुश्किन': यूरोप में लाखों डॉलर मूल्य की किताबों की 'सबसे बड़ी चोरी' के पीछे कौन है?
400cc सेगमेंट की सबसे अलग दिखने वाली बाइक, क्यों हर कोई खरीदना चाहता है Husqvarna Svartpilen 401?
दोस्त ने की हद पार! पत्नी को नौकरी का लालच देकर लूटे 28 लाख और शारीरिक संबंध भी बनाता रहा…
स्कॉट बेसेंट बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जल्द एक साथ होंगे दोनों देश
एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा