देहरादून, 7 नवंबर . देहरादून में ‘उत्तराखंड रजत जयंती’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तराखंड राज्य के गठन को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं. इस ‘सिल्वर जुबली’ के मौके पर देहरादून में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi भी हिस्सा लेंगे. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी खुद Prime Minister Narendra Modi के देहरादून दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Friday को Prime Minister मोदी के उत्तराखंड आगमन से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया. वे देहरादून वन अनुसंधान संस्थान पहुंचे, जहां यह भव्य कार्यक्रम होगा. Chief Minister धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों.
उन्होंने कहा कि यह राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष है. कार्यक्रम में Prime Minister मोदी के आने को लेकर लोगों में जोश है. Prime Minister मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव है. उत्तराखंड के लोग भी उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. Prime Minister मोदी के कालखंड में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हुआ है. दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं राज्य में गतिमान हैं.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह 25 सालों की यात्रा है, जिसके लिए यहां के नौजवानों, माता-बहनों और आंदोलनकारियों ने लड़ाई लड़ी. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम में उत्तराखंड एक अलग राज्य बना. जहां अटल जी ने उत्तराखंड राज्य बनाया, वहीं Prime Minister मोदी ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया है. इसलिए यह रजत जयंती समारोह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Prime Minister Narendra Modi के देहरादून दौरे को लेकर Police और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है. देहरादून Police ने 9 नवंबर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. Sunday को लगभग सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
देहरादून Police ने घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक ट्रैफिक डायवर्जन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा. दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के सभी मार्ग खुले रहेंगे. देहरादून Police ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है.
–
डीसीएच/
You may also like

मध्य प्रदेश: भावांतर योजना में सोयाबीन किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी सरकार: सीएम मोहन यादव

हजारों मेंˈ सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर﹒

दुनिया: पाकिस्तान को TTP की खुली धमकी और इंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 54 लोग घायल

SSC EXAMˈ में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है﹒

सरकारी बस में यौन शोषण, ब्रैस्ट तक पहुंचा हाथ, महिला ने आरोपी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!




