Patna, 23 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. Wednesday को होने वाली कांग्रेस कार्यकारी समिति की ऐतिहासिक बैठक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के Chief Minister , बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और देशभर से हमारे वरिष्ठ नेतागण इस कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे.
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और देश को नई दिशा देने का शंखनाद है. बिहार में पहली बार होने वाली यह बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जा रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सदाकत आश्रम स्वतंत्रता संग्राम की गौरव गाथाओं का साक्षी रहा है और आज फिर से एक नया इतिहास रचने को तैयार है. आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. यह वह पल है जब कांग्रेस अपने गौरवपूर्ण अतीत को बिहार और देश के भविष्य की विजय से जोड़ेगी. उन्होंने कहा कि यहां से हम सत्ता के लोकतंत्र-विरोधी कदमों और जनता को गुमराह करने वाली नीतियों को परास्त करेंगे.
इस बीच, इस बैठक में भाग लेने Patna पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके स्वागत में नारे लगाए गए. एयरपोर्ट से निकलने के बाद गंतव्य स्थान तक उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी Patna पहुंच चुके हैं.
इधर, Patna पहुंचने वाले नेताओं के स्वागत में राजधानी की सड़कों पर विभिन्न तरह के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार करेंगे, अपितु India के प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लेंगे. कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है कि देश में न्याय, समानता और लोकतंत्र का सूरज फिर से चमकेगा.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान