रांची, 9 अक्टूबर . Jharkhand प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में Thursday को नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया गया. इस सभागार का उद्घाटन Jharkhand प्रभारी के. राजू और एआईसीसी कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और प्रभारी डॉ. सिरिवेल्ला प्रसाद ने किया.
प्रभारी राजू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बैठक में आगामी तीन-चार महीनों में जिला कांग्रेस कमेटी किन मुद्दों पर फोकस करेगी, इस पर चर्चा हुई.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान को सक्रिय रूप से चलाने के लिए जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, हर पंचायत में जाकर ग्राम सभा में भी यह हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
संगठन के विस्तार पर उन्होंने कहा कि Jharkhand में हमारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी 75 प्रतिशत पंचायतों में गठित हो चुकी है और बाकी का गठन अगले एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अतिरिक्त लोकल बॉडीज में भी कांग्रेस कमेटी गठित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में हर जिले में ब्लॉक स्तर पर एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें संगठन को ब्लॉक स्तर तक कैसे मजबूत करना है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही, बीएलओ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि Jharkhand में एसआईआर के दौरान वे हर बूथ में सक्रिय रूप से काम कर सकें. उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों को हर जिले में जिला पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी. उन्होंने इस नियुक्ति प्रक्रिया को प्रदेश में एक नया प्रयोग बताया, जहां एआईसीसी से पर्यवेक्षक आकर हर जिले में 7 से 10 दिन रुककर फीडबैक लेने के बाद जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत