अगली ख़बर
Newszop

प्रशांत किशोर खुद कर रहे गलत काम, उठा रहे दूसरे पर उंगली : चिराग पासवान –

Send Push

Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का नाम दो राज्यों की मतदाता सूची में आने पर सियासत गर्मा गई है. Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने वाले खुद इस तरह का काम कर रहे हैं. लोग दो राज्यों में मतदाता पहचान पत्र लेकर बैठे हैं.

Union Minister चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब खुद के घर शीशे के हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए. जब आपके पास खुद दो मतदाता पहचान पत्र हैं, तो आप दूसरों पर सवाल कैसे उठा सकते हैं या दूसरों के तथाकथित ‘पोल खोल’ को उजागर करने का दावा कैसे कर सकते हैं, जब आप खुद दोहरे मतदाता पंजीकरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं?”

प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में कोलकाता पश्चिम Lok Sabha क्षेत्र की भवानीपुर विधानसभा से मतदाता हैं. यहां उनका एपिक नंबर ‘आईयूआई0686683’ पाया गया. उनका सीरियल नंबर 621 है और मतदान केंद्र आर-1 21बी रानीशंकरी लेन स्थित सेंट हेलेन स्कूल के रूप में दर्ज है.

बिहार में, वह सासाराम संसदीय क्षेत्र के करगहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. उनका मतदान केंद्र रोहतास जिले के अंतर्गत मध्य विद्यालय, कोनार है. कोनार प्रशांत किशोर का पैतृक गांव है.

चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा करने पर चिराग पासवान ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये काम तो होना ही था. हम लोगों को पहले से पता था. हम लोगों ने इसका हमेशा समर्थन किया है. बिहार में इससे काफी फायदा देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची को लेकर आरोप लगाता है इसीलिए जरूरी है कि हर राज्य में एसआईआर लागू होना चाहिए. इससे पता चल सकता है कि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई गलती न हो रही हो. एसआईआर लागू होने से किसी दूसरे राज्य का कोई व्यक्ति फर्जी वोट नहीं दे सकता है.

बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने पर Union Minister ने कहा कि ये लोग खुद को जननायक बता रहे हैं. लोगों को यह नहीं पता कि लोग काम से जननायक बनते हैं, नाम से नहीं. इससे इन लोगों का अहंकार पता चल रहा है.

एसएके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें