बीजिंग, 16 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने पैट्रिक हर्मिनी को सेशेल्स गणराज्य के President चुने जाने पर बधाई संदेश भेजा.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और सेशेल्स के बीच पारंपरिक मित्रता है. दोनों एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, और बुनियादी ढांचे तथा हरित विकास जैसे क्षेत्रों में फलदायी सहयोग प्राप्त कर रहे हैं.
अगले वर्ष चीन और सेशेल्स के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है. मैं चीन-सेशेल्स संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए चीन-अफ्रीका सहयोग मंच (एफओसीएसी) के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने हेतु नव निर्वाचित President हर्मिनी के साथ काम करने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात
एनवीडिया को लगेंगे 'सात जनम'... सोने ने कर दिया कमाल, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान` 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
BSF में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए भर्ती की घोषणा
Opinion: ओछापन, घटिया... 54 दिनों में खुल गई अमल मलिक की कलई, इस बार 'चुड़ैल' नहीं, BB 19 की 'रानी' दिखीं फरहाना!