पाकुड़, 6 अप्रैल . झारखंड के पाकुड़ जिले के कई गांवों में प्रशासन ने रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. पाकुड़ के अनुमंडल दंडाधिकारी ने इसे लेकर 5 अप्रैल की देर शाम आदेश जारी किया है. झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे हिंदुओं की आस्था पर हमला बताया है.
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में जिन गांवों में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है, उनमें कोलाजोड़ा, समसेरा, शहरकोल, गोकुलपुर, नगरनवी, झिकरहाटी, पिरलीपुर, बहिरग्राम और चोंगाडांगा गांव शामिल हैं. प्रशासन के अनुसार, पाकुड़ की रामनवमी आयोजन समिति के प्रसन्ना मिश्रा की ओर से 4 अप्रैल को एक आवेदन देकर इन गांवों से रामनवमी की शोभायात्रा निकालकर पाकुड़ अखाड़ा पहुंचने की सूचना दी गई थी, लेकिन इस संबंध में लाइसेंस के कागजात नहीं प्रस्तुत किए गए हैं.
शोभा यात्रा में शामिल लोगों की संख्या कितनी होगी, इसका भी उल्लेख आवेदन में नहीं किया गया है. इस संबंध में पाकुड़ के नगर थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन अनुमंडल दंडाधिकारी के पास रिपोर्ट पेश नहीं की गई. ऐसे में विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखकर इन गांवों से शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पाकुड़ जिला प्रशासन ने रामनवमी का जुलूस निकालने से रोकने के लिए आधी रात को आदेश जारी किया है. यह हिंदू आस्था पर सीधा प्रहार है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पाकुड़ में जब ताजिये निकल सकते हैं, तो फिर रामनवमी का जुलूस क्यों नहीं? सरकार ने आज रामनवमी पर रोक लगाई है, कल दीपावली और दुर्गा पूजा पर भी इसी तरह तुगलकी फरमान जारी होंगे.”
मरांडी ने आगे लिखा, “हिंदू विरोधी तत्वों के दबाव में प्रशासनिक व्यवस्था का झुक जाना, लोकतंत्र के लिए खतरा है. झारखंड में ये कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि एक चलन बनता जा रहा है, जहां हिंदू पर्वों को कानून-व्यवस्था के नाम पर बाधित किया जा रहा है, जबकि विशेष समुदाय को हर सुविधा दी जाती है.”
भाजपा नेता ने इसे लेकर हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को सीधे संबोधित करते हुए लिखा, “सरकार ने कट्टरपंथियों के दबाव में पाकुड़ को अघोषित रूप से ग्रेटर बांग्लादेश बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. हेमंत जी, प्रशासन को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करा के रामनवमी जुलूस निकालने का निर्देश दें.”
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Top 5 Post Office Small Savings Schemes That Offer Section 80C Tax Benefits
Rachna Tiwari Dance: रचना तिवारी की दिलकश अदाएं, इस वीडियो ने लूटी महफिल!
धोनी और शिवम के रंग ने पंत की पारी को किया बेरंग
दिल्ली में पिता ने बेटे की शादी से पहले की हत्या, मामला गंभीर
महाकुंभ में इशिका तनेजा ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, साध्वी बनने की ओर बढ़ीं