(Indias News) — Apple ने घोषणा की है कि उसका बहुप्रतीक्षित ‘Live Translation’ फीचर अब यूरोपीय संघ (EU) में भी जल्द उपलब्ध होने जा रहा है. कंपनी ने बताया कि यह फीचर दिसंबर 2025 से EU उपयोगकर्ताओं के लिए रोलआउट किया जाएगा.
यह फीचर सबसे पहले सितंबर में AirPods Pro 3 के लॉन्च के साथ पेश किया गया था और यह AirPods 4 (with ANC) तथा AirPods Pro 2 में भी काम करता है. इसका उपयोग केवल उन्हीं AirPods पर संभव है जो Apple Intelligence-सक्षम iPhone के साथ जुड़े हों और जिनमें iOS 26 या उसके बाद का वर्जन चल रहा हो.
शुरुआत में EU में क्यों नहीं आया फीचर Apple के अनुसार, EU में इस फीचर की लॉन्चिंग में देरी इसलिए हुई क्योंकि कंपनी को Digital Markets Act (DMA) के अनुपालन के लिए अतिरिक्त इंजीनियरिंग कार्य करने की आवश्यकता थी. अब यह फीचर यूरोपीय मानकों के अनुरूप तैयार है और अगले महीने से उपलब्ध होगा.
किन भाषाओं में काम करेगा Live Translation शुरुआत में यह फीचर अंग्रेज़ी (UK और US), फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली (ब्राज़ील) और स्पैनिश भाषाओं में उपलब्ध था. अब इसे और अधिक विस्तारित किया गया है और यह इटालियन, चीनी (सिंप्लिफाइड और ट्रेडिशनल मंदारिन), जापानी और कोरियन भाषाओं में भी काम करेगा.
कैसे करता है काम यह फीचर रीयल-टाइम अनुवाद प्रदान करता है और उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करता है.
अगर बातचीत में दोनों लोग AirPods का इस्तेमाल कर रहे हों, तो ANC (Active Noise Cancellation) दूसरे व्यक्ति की आवाज़ को नियंत्रित करता है ताकि अनुवाद पर फोकस करना आसान हो जाए और बातचीत प्राकृतिक लगे.
यदि सामने वाला व्यक्ति AirPods का उपयोग नहीं कर रहा है, तो iPhone स्क्रीन पर उसकी भाषा का लाइव ट्रांसक्रिप्शन दिखाया जा सकता है.
Messages, FaceTime और Phone ऐप में भी इंटीग्रेशन Apple ने Live Translation को अपने प्रमुख ऐप्स — Messages, FaceTime और Phone ऐप — के साथ भी एकीकृत किया है, जिससे यूज़र टेक्स्टिंग या कॉलिंग के दौरान भी सहज रूप से अनुवाद का लाभ उठा सकेंगे.
यह अपडेट Apple के AI-सक्षम इकोसिस्टम में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो बहुभाषी संचार को और अधिक सहज और स्वाभाविक बनाएगा.
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित





