मुंबई, 6 अप्रैल . आईपीएल 2025 अब अपने उफान पर है और सोमवार को एक बेहद रोमांचक मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. दोनों टीमों में सितारों से सजी हुई बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है और वानखेड़े में मुकाबला विशेष रूप से दिलचस्प हो सकता है. वानखेड़े में 2015 से ही आरसीबी को जीत नहीं मिली है. नए कप्तान रजत पाटीदार के अंडर वे इस आंकड़े को बदलना चाहेंगे. इससे पहले एक नजर डालते हैं उन दिलचस्प आंकड़ों पर जो इस मैच का रुख बदल सकते हैं.
आरसीबी के शीर्ष क्रम का सामना बोल्ट और चाहर से
आरसीबी के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन इस सीजन में मिश्रित रहा है. एक तरफ उन्होंने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं सीएसके और जीटी के खिलाफ उनका प्रदर्शन औसत रहा. अब एमआई के खिलाफ उन्हें ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के रूप में एक कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. विराट कोहली का बोल्ट के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. 12 पारियों में उन्होंने बोल्ट के खिलाफ 90 रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 129 का है.
फिल साल्ट का चाहर के खिलाफ टी 20 में रिकॉर्ड काफी खराब है. दो पारियों में उन्होंने केवल 7 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 78 है. साल्ट के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा और उन्हें चाहर के स्विंग को खेलते हुए अधिक सतर्क रहना होगा. देवदत्त पड़िक्कल ने बोल्ट के खिलाफ तीन पारियों में केवल 18 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 106 है.
एमआई के बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार से खतरा
एमआई की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय खेल को पलट सकते हैं. लेकिन वे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के सामने होंगे, जिन्होंने इन सभी बल्लेबाजों को टी 20 क्रिकेट में कम से कम एक बार आउट किया है. रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर के खिलाफ 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 85 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133 का है. सूर्यकुमार ने भुवनेश्वर के खिलाफ सात पारियां खेली हैं, जिनमें 35 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 135 का है. हार्दिक ने भुवनेश्वर के खिलाफ सात पारियां खेली हैं, जिनमें सिर्फ 27 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं.
कोहली को सैंटनर से बचना होगा
मिचेल सैंटनर का आईपीएल 2025 में अभी तक प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन वह आरसीबी के लिए एक चुनौती बन सकते हैं. खासकर क्योंकि आरसीबी का शीर्ष क्रम ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हुआ है. कोहली ने सैंटनर के खिलाफ आठ पारियां खेली हैं, जिनमें 72 रन बनाए हैं, लेकिन दो बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124 है. साल्ट का सैंटनर के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. चार पारियों में उन्होंने 25 रन बनाए हैं, जबकि एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 157 है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ⁃⁃
राजस्थान: गंगाजल छिड़का, बीजेपी नेता के शुद्धिकरण पर बवाल, कांग्रेस के खिलाफ ज्ञानदेव आहूजा ने दिखाया गुस्सा
UP Board 10th and 12th Result 2025 to Be Declared on April 25: Check Scores Online at upmsp.edu.in
प्रेग्नेंसी में हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया खतरनाक, एक्सपर्ट बोले- 'मम्मी और बेबी दोनों को हो सकती है दिक्कत'
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⁃⁃