New Delhi, 1 अक्टूबर . द्वारका दक्षिण Police स्टेशन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन लूटे गए वाहन, मोबाइल, कार की चाबी सहित कई दस्तावेज मिले हैं. ये आरोपी पांच वारदातों में शामिल थे.
द्वारका साउथ थाने में 26 सितंबर की रात्रि एक कैब ड्राइवर से लूट की सूचना मिली थी. ड्राइवर ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज से द्वारका सेक्टर 9 के लिए उसकी कैब बुक हुई थी. रात 2 बजे जब वह बुकिंग के स्थान पर पहुंचा, तो एक अर्टिगा कार पास आई, जिसमें से एक बदमाश ने बाहर निकलकर ड्राइवर के माथे पर देसी पिस्तौल सटा दी और उसका पर्स, मोबाइल और कार की चाबियां छीनकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही Police ने कई टीम बनाकर सिर्फ 12 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया. इस कार्रवाई से डकैती, कार चोरी और लूट के पांच मामले का खुलासा हुआ है. Police ने इन शातिर अपराधियों के पास से तीन लूटे गए वाहन, तीन लूटे गए मोबाइल फोन, कार की चाबी, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. साथ ही, उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी मिला है.
Police अधिकारी ने बताया कि एसएचओ राजेश कुमार साह के नेतृत्व और एसीपी किशोर कुमार रेवाला के मार्गदर्शन में एएसआई महावीर, करण सिंह, हेड constable प्रवीण यादव, सुरेंद्र, कुलदीप और तुषार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक cctv कैमरों की जांच की और तकनीकी निगरानी के साथ मुखबिरों से सूचना ली.
मुखबिर की सूचना पर टीम ने छावला इलाके से दो आरोपी सोहिताब और जुनैद को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. Police को आते देख आरोपी भागने लगे. Police ने 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
Police ने अगले ही दिन गैंग के सरगना अलाउद्दीन को भी छावला इलाके से गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि अलाउद्दीन ने ही अपने साथियों को ड्राइवर को सुनसान जगह पर ले जाने का निर्देश दिया था.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि अलाउद्दीन पहले 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. अलाउद्दीन और उसके साथियों ने Haryana के नूंह और दिल्ली के तिमारपुर इलाके से अर्टिगा और स्विफ्ट डिजायर जैसी कई कारें लूटी थीं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा