दोस्तो भारतीयों के लिए विभिन्न दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईड़ी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, ऐसे में बात करें आधार कार्ड की तो इसका इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने, सिम कार्ड लेने, पासपोर्ट बनवाने या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए काम आता हैं, इतना जरुरी दस्तावेज होने के साथ ही इसमें कोई भी गलती नुकसानदायक हो सकती हैं, अगर आपके आधार् कार्ड में नाम गलत हैं, तो आप इन आसन स्टेप्स से इसको सही कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसका प्रोसेस-
1. आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएँ
uidai.gov.in पर जाएँ
और "मेरा आधार" सेक्शन में जाएँ।
2. अपने आधार नंबर से लॉग इन करें
अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के विकल्प पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए इस OTP का इस्तेमाल करें।
3. अपना नाम अपडेट करने का विकल्प चुनें
लॉग इन करने के बाद, "आधार ऑनलाइन अपडेट करें" या "अपना नाम अपडेट करें" विकल्प देखें।
4. सही नाम दर्ज करें
अपना सही या अपडेट किया हुआ नाम ठीक वैसे ही लिखें जैसे आपके वैध दस्तावेज़ों में दिखाई देता है।
5. सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें
पहचान के किसी वैध प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें—उदाहरण के लिए, आपका पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड।
6. अपना अनुरोध देखें और सबमिट करें
अपना अपडेट अनुरोध सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। सबमिट करने के बाद, आपको अपनी स्थिति जानने के लिए एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) प्राप्त होगी।
You may also like

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका

Ind vs Aus T20 Series: टीम इंडिया खुश, बचे हुए मैच नहीं खेलेगा गेंदबाजों की खाल उधेड़ने वाला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 35 मछुआरों को किया गिरफ्तार

Pine Labs IPO: पाइन लैब्स का इसी सप्ताह आ रहा है आईपीओ, जान लीजिए इसका प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक

भारतीय प्रेमी से शादी करना चाहती थी विदेशी युवती, फिर सामने आई युवक की ऐसी सच्चाई कि जानकर पैरों तले खिसक गई जमीन




