पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (26 सितंबर) को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देते हुए एक बड़ा दावा किया। शरीफ के मुताबिक हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के 7 लड़ाकू विमानों को मार गिराया और उन्हें कबाड़ के ढेर में बदल दिया।
पाकिस्तानी पायलटों की तारीफ में शरीफ
अपने संबोधन के दौरान शरीफ ने पाकिस्तानी वायुसेना के पायलटों की जमकर तारीफ की। उन्होंने उन्हें 'बाज़' कहकर संबोधित किया और कहा कि "हमारे फाल्कन्स ने आसमान में उड़ान भरते ही सात भारतीय फाइटर जेट्स को गिरा दिया।" गौरतलब है कि पाकिस्तान पूर्व में भी पांच भारतीय विमानों को ढेर करने का दावा कर चुका है, लेकिन भारत ने इन बातों को हमेशा ही झूठा और साक्ष्यहीन ठहराया है।
भारत पर गंभीर आरोप
शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मई 2025 में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से पाकिस्तान पर हमला किया था। यह अभियान उस पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। शरीफ का आरोप है कि भारत ने इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाने के लिए सैन्य कार्रवाई की।
इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 9 जगह एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए। भारत की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि केवल आतंकी ढांचे ही निशाने पर हों और आम नागरिक या पाकिस्तानी सेना को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम तब संभव हुआ, जब पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से सीधी बातचीत की।
ट्रंप को बताया 'शांति का आदमी'
अपने भाषण में शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी विशेष उल्लेख किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस जाकर ट्रंप से मुलाकात की थी। छह साल बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की यह पहली अमेरिका यात्रा थी। शरीफ ने ट्रंप को 'शांति का आदमी' करार देते हुए कहा कि उनकी मध्यस्थता और प्रयासों की वजह से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की स्थिति बन सकी।
You may also like
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू
जागेश्वर धाम: इस मंदिर से चांदी का सिक्का ले जाने पर कुबेर करते हैं मालामाल