भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने फिर तीखा बयान दिया है। उन्होंने अनादोलु एजेंसी और पीटीवी न्यूज से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारतीय शासन के आगे झुकेगा नहीं और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "भारत अमेरिका नहीं है और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं है। भारत इजरायल नहीं है और पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं है। पाकिस्तान को कभी रोका या मजबूर नहीं किया जा सकता।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत के भीतर मुसलमानों और सिखों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिससे वहां नफरत और उग्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है।
शांति की बात, लेकिन जवाबी कार्रवाई भी मजबूत
हाल ही में भारत की ओर से किए गए के जवाब में पाकिस्तान ने परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ प्रतिक्रिया देने का दावा किया। हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान ने सीमा के पूंछ समेत अन्य इलाकों पर लगातार गोलियां और मोर्टर दागे, जिससे कई मासूम भारतीयों की जान गई।
पाकिस्तान ने फिर दोहराया बड़ा झूठ
डीजी ISPR के अनुसार, भारत-पाक टकराव बढ़ने पर अमेरिका को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने व्यक्तिगत रूप से संघर्ष विराम का अनुरोध किया था। हालांकि ये बातें भी बेबुनियाद हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, "भारत बिना जांच और प्रमाण के आरोप लगा रहा है। हमारी सरकार ने साफ कहा है कि यदि कोई सबूत है तो उसे साझा किया जाए।" लेकिन पाकिस्तान की ये दलीलें भी कमजोर साबित हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तान के थे।
भारत ने किया ऑपरेशन ‘सिंदूर’, पाकिस्तान ने किया ‘बन्यानम मार्सो’
उन्होंने बताया कि भारत ने 6 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए, जिनके जवाब में पाकिस्तान ने "ऑपरेशन बन्यानम मार्सो" के तहत जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं और देश एक अटूट दीवार की तरह खड़े हैं, लेकिन इस मामले में भी पाकिस्तान ने अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए, जबकि भारतीय सेना ने हर कदम का प्रमाण उपलब्ध कराया है।
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉम मूडी ने केएल राहुल को लोगों की उम्मीदों से बेहतर खिलाड़ी बताया
'मातृभूमि के साथ विश्वासघात', यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : सुशील गुप्ता
करीना ने घर में लिया संगीत का लुत्फ, सैफ बने गिटारिस्ट तो तैमूर बने 'छोटू रॉकर'
राजौरी: तनाव के बाद खुले स्कूल, छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए शांति के लिए की प्रार्थना
शादी के 7 माह बाद गई नौकरी तो खलिहर हो गया शौहर, सबके सामने करने लगा डिमांड; ना-नुकुर पर हैवान बना नसीम आलम