हरियाणा विधानसभा चुनावों में कथित वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों से राजनीतिक हलचल मच गई थी। राहुल ने न केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा, बल्कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया था कि एक “ब्राजीलियन मॉडल” की तस्वीर का इस्तेमाल करके फर्जी वोट डाले गए। इसके समर्थन में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया। लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है, उसने पूरे विवाद की दिशा ही बदल दी है।
असली महिला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं — “मैं ही हूं पिंकी, और मैंने खुद वोट डाला”
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिस वोटर आईडी कार्ड का जिक्र राहुल गांधी ने किया था, वह किसी विदेशी मॉडल का नहीं बल्कि हरियाणा की पिंकी नाम की महिला का है। रिपोर्ट के अनुसार, पिंकी ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा — “मैंने अपना वोट खुद डाला था। कोई चोरी या फर्जीवाड़ा नहीं हुआ। मेरे कार्ड पर जो फोटो छपी है, वह गलत है, लेकिन वोट मैंने ही दिया है।”
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, तभी से उसमें गलत फोटो छपी हुई थी। “शुरू में कार्ड पर हमारे ही गांव की एक महिला की तस्वीर थी। हमने उसे वापस कर सुधार की मांग की, लेकिन आज तक नया कार्ड नहीं मिला। फिर भी, 2024 के चुनाव में मैंने वोटर स्लिप और आधार कार्ड दिखाकर मतदान किया।”
राहुल गांधी के आरोपों की सच्चाई क्या निकली?
राहुल गांधी ने दावा किया था कि वोटर लिस्ट में एक “ब्राजीलियन मॉडल” की तस्वीर जोड़कर फर्जी वोट डाले गए हैं। उन्होंने इस आधार पर हरियाणा में चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाया था। लेकिन पिंकी के बयान ने इस दावे की जड़ ही हिला दी। पिंकी का कहना है कि उनके नाम से जो वोट डाला गया, वह असल में उन्होंने ही डाला था। यानी मामला न तो विदेशी मॉडल से जुड़ा था और न ही वोट चोरी से, बल्कि यह एक डेटा एंट्री की गलती साबित हुई।
भाजपा ने पलटवार किया — “लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश”
राहुल गांधी के आरोपों के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए झूठ फैलाने में लगी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने “बिना जांच-पड़ताल के” आरोप लगाकर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर हमला किया है। उन्होंने इसे “लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश” करार दिया।
भाजपा प्रवक्ताओं ने यह भी कहा कि राहुल को जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक सामान्य नागरिक की पहचान और देश के चुनावी संस्थानों दोनों पर सवाल उठाए हैं।
पिंकी का मामला बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने पिंकी के बयान को साझा करते हुए लिखा कि “एक गलतफहमी ने कैसे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया।” वहीं, कुछ लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटर आईडी में फोटो या डेटा एंट्री की गलतियों को रोकने के लिए और पारदर्शी प्रक्रिया लागू की जाए।
You may also like

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम





