बरेली के मनौना धाम से 60 श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल जा रही बस मंगलवार रात बहराइच-सीतापुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े कंबाइन मशीन से टकराकर खड्ड में लटक गई। इस हादसे में 25 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
मनौना धाम से लौट रहे थे 60 श्रद्धालु
बस में सवार नेपाल के रूपनदेई जिले के भैरहवा थाना क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बताया कि जत्था महराजगंज जिले के नौतनवा से मनौना धाम गया था। श्रद्धालुओं में राम दवन कोयरी, कृष्ण बहादुर गिरी, विश्वनाथ मौर्या, सुखनी चाई, सुरेंद्र मौर्या, प्रतीक, डांग थापा और सतीश थापा शामिल थे। मंगलवार देर रात सभी वापस नेपाल लौट रहे थे।
सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से टकराकर खड्ड में लटकी बस
बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी इलाके के गदामार खुर्द गांव के पास बस सड़क किनारे खड़ी कंबाइन मशीन से टकरा गई। इसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकराई और खड्ड में लटक गई।
तालाब में पलटने से बची बस, ग्रामीणों ने बचाया
किस्मत से बस तालाब में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के दरवाजे व खिड़कियों के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस ने किया राहत कार्य और यातायात बहाल
सूचना पाकर एसओ आलोक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं से घटना की जानकारी ली और घंटों की मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन बहाल कराया।
You may also like
यूनिवर्सिटी में गैंगरेप: 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं, नहा लो' – हॉस्टल स्टाफ का शर्मनाक बयान!
'राजा हिंदुस्तानी' की शूटिंग के दौरान वीरू कृष्णन थोड़ा नर्वस थे : नवनीत निशान
बिहार चुनावः पीके की जन सुराज पार्टी ने कटोरिया सीट से सलोमी मुर्मू को बनाया उम्मीदवार
ग्रेटर नोएडा में अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो लाख रुपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच ने भोपाल के मछली परिवार के सदस्यों से की पूछताछ