जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक कार सवार ने पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया और बिना भुगतान किए तेज रफ्तार से फरार हो गया। यह वारदात बिशनगढ़ क्षेत्र के श्रीराम पेट्रोल पंप पर घटी, जिसे पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। घटना के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पंप के कर्मचारी उसे रोकने में नाकाम रहे। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 1570 रुपए का डीजल भरवाया। पुलिस अब फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पंप पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। कर्मचारी शोर मचाकर वाहन को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी कार लेकर मौके से भाग निकले। तेज रफ्तार के कारण कार का नंबर रिकॉर्ड करना भी संभव नहीं हो पाया। मौके पर पहुंची मनोहरपुर पुलिस ने पंप मालिक एडवोकेट हजारीलाल मीना से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की तलाश
थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फुटेज की मदद से गाड़ी की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और उनके वाहन की पहचान कर ली जाएगी।
इलाके में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
मनोहरपुर क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले चंदवाजी के पास भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
You may also like
पुलिस लाइन में करवाचौथ पर प्रतियोगिताएं
कोलकाता मेट्रो का बड़ा निर्णय, परीक्षार्थियों के लिए बदला रविवार का शेड्यूल
पड़ोस से आती थी संबंध बनाने जैसी आवाजें,` बंदे ने पत्र लिख बताए कम आवाज निकालने के टिप्स..
हेमा संग अफेयर और बीवी को धोखा... जब धर्मेंद्र दोनों पत्नियों संग आए नजर, 47 साल पुरानी तस्वीर देख यह बोले लोग
गैर मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां, सताने लगी पति की याद तो किया हंगामा, बोली- मुझे उनके पास वापस जाना है