ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहराता जा रहा है। इसी बीच रेलवे कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड ने सभी स्टाफ को सतर्क करते हुए चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय सैन्य ट्रेनों की जानकारी जुटाने की साजिश रच सकती हैं। साथ ही, ब्लैकआउट और इमरजेंसी हालात के चलते कई ट्रेनों को रद्द और कुछ को री-शेड्यूल कर दिया गया है। यात्रियों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
रेलवे बोर्ड का चेतावनी संदेश:
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पाक एजेंसियों के एजेंट फोन कॉल के माध्यम से सैन्य ट्रेनों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सभी कर्मचारियों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध कॉल की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को देनी चाहिए।
रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी अलर्ट:
- अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स से सावधान रहें
- सैन्य ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करें
- संदिग्ध संपर्क की तुरंत रिपोर्ट करें
- केवल निर्धारित संचार चैनल्स का ही उपयोग करें
रेल सेवाओं पर असर:
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, मौजूदा हालातों के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। यदि आप 9 मई 2025 को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह लिस्ट जरूर देख लें। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
9 मई 2025 को रद्द की गई ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 14895 – भगत की कोठी से बाड़मेर (रद्द)
गाड़ी संख्या 14896 – बाड़मेर से भगत की कोठी (रद्द)
गाड़ी संख्या 04880 – मुनाबाव से बाड़मेर (रद्द)
गाड़ी संख्या 54881 – बाड़मेर से मुनाबाव (रद्द)
9 मई 2025 को देरी से चलेंगी ये ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 14807 – जोधपुर-दादर एक्सप्रेस: सुबह 05:10 के बजाय 08:10 बजे रवाना होगी (3 घंटे की देरी)
गाड़ी संख्या 14864 – जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस: सुबह 08:25 के बजाय 11:25 बजे चलेगी (3 घंटे की देरी)
You may also like
जरूरत पड़ने पर देश के लिए लड़ने को तैयार हैं : अविमुक्तेश्वरानंद
जर्मनी को पछाड़कर भारत पवन और सौर ऊर्जा में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक
नोएडा में हाई अलर्ट, दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद
India-Pakistan tension: पाकिस्तानी सेना ने 30 शहरों को निशाना बनाकर दागे करीब 600 छोटे ड्रोन्स, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
Shocking: कुंवारे लड़कों का यूरिन इकट्ठा कर रहा चीन, स्कूलों में रखी गईं बाल्टियां, वजह जानकर हिल जाएंगे आप▫ ˠ