मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट में दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया गया, जिसमें मुस्कान और साहिल के वकीलों ने कई दलीलें रखीं। सरकारी वकील रेखा जैन ने बताया कि मुस्कान गर्भवती है और इसी आधार पर उसे जमानत देने की अपील की गई।
वहीं अभियोजन पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि यह हत्या बेहद क्रूर और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई। घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, ड्रम आदि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए हैं। साथ ही अभियोजन पक्ष ने यह भी बताया कि मुस्कान के माता-पिता ने भी उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मुस्कान का गर्भवती होना उसके जघन्य अपराध की गंभीरता को कम नहीं कर सकता।
मुस्कान और साहिल कोर्ट में हुए भावुक, छलके आंसू
अपर जिला जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत के लिए कोई ठोस आधार न मिलने के चलते याचिका खारिज कर दी। जैसे ही यह फैसला आया, मुस्कान और साहिल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अब मुस्कान की वकील इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी में हैं।
सरकारी वकील के तौर पर रेखा जैन बहा रही हैं केस
गौरतलब है कि सरकारी वकील के रूप में एडवोकेट रेखा जैन को इस केस की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि दोनों आरोपियों ने सरकारी वकील की मांग की थी। उनके परिजनों ने इस केस में भागीदारी नहीं दिखाई, इसलिए नियमानुसार उन्हें सरकारी वकील मुहैया कराए गए। 24 अप्रैल को मुस्कान और साहिल की जमानत याचिका लोअर कोर्ट में दाखिल की गई थी।
सेशन कोर्ट से भी खारिज हुई थी अर्जी, हत्या मामला मार्च में आया था सामने
इस याचिका को कोर्ट ने 27 अप्रैल को खारिज कर दिया था। इसके बाद इसे सेशन कोर्ट में दोबारा दाखिल किया गया, जहां से भी इसे खारिज कर दिया गया। सुनवाई पहले 1 मई को होनी थी, लेकिन इसे 3 मई तक टाल दिया गया। इस हत्याकांड की घटना 3 मार्च को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डंदिरा नगर में सामने आई थी।
यहां आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के चार टुकड़े किए गए और फिर एक नीले ड्रम में सीमेंट भरकर उसे बंद कर दिया गया।
You may also like
सेंसेक्स, निफ्टी में बढ़त जारी; सभी की निगाहें अमेरिकी फेड नीति और भारत-पाकिस्तान तनाव पर
कल 5 मई को वृद्धि योग से कुंभ समेत 5 राशियों को होगा धन लाभ, शिवजी की कृपा से कारोबार में होगी मनचाही बढ़ोतरी
कृषि वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र नई योजना बना रहा है
पेट गैस से गुब्बारे की तरह फूलता है, तो ये है उसका आसान समाधान 〥
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी