लाइव हिंदी खबर :- सनटैन यानी धूप से त्वचा का काला पड़ना आम समस्या हैं। इसके कारण त्वचा से जुड़ी और भी कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं जैसे त्वचा का काला पड़ना, त्वचा पर झुर्रियां पड़ना, कील मुहांसे, त्वचा पर धब्बे पड़ना आदि। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग लोशन और फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको बता रहें कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनको करके आप सनटैन की समस्या से शीघ्र ही छुटकारा पा सकते हैं और साथ ही गोरी और चमकदार त्वचा भी, तो आइए जानते हैं।
1. अगर धूप के कारण चेहरे और हाथों त्वचा काली पड़ने लगे जाएं तो प्रतिदिन नींबू के रस को एक गिलास पानी में मिलाएं और चेहरा व हाथों को धोएं। इससे त्वचा का रंग साफ होगा व त्वचा चमकदार बनेगी।
2. सनटैन के कारण त्वचा के काली पड़ने, झुर्रियां पड़ने, धब्बे बनने या फिर कील मुहांसे निकल आए तो प्रतिदिन एलोवेरा का ताजा रस या जैल त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याएं दूर होगी और त्वचा चमकदार, मुलायम व गोरी बनेगी।
3. धूप में बाहर निकलने से पहले हाथों और चेहरे पर नारियल या सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। इससे सूर्य की तेज किरणों का त्वचा पर कोई असर नहीं होगा और त्वचा पर कील मुहांसे व धब्बे नहीं पड़ेंगे।
4. सनटैन होने पर सप्ताह में फिन बार मुल्तानी मिट्टी को छाछ या दही में भिगो कर त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा जल्द ही गोरी-बेदाग और चमकदार बनेगी।
5. प्रतिदिन टमाटर या नींबू के छिलके के अंदर वाले हिस्से से त्वचा को स्क्रब करने से त्वचा मुलायम, साफ व चमकदार बनती हैं और दाग-धब्बे दूर होते हैं।
You may also like
Travel Tips: आप भी घूम आए अपने बच्चों के साथ में इस बार मनाली, आ जाएगा आपको पूरा मजा
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये 4 एक्सरसाइज करेंगे तो बुढ़ापे तक नहीं लगेगा चश्मा‹
SRH के होटल में आग, IPL 2025 में मचा हड़कंप
ओलंपिक चैंपियन डालिला मुहम्मद बनीं टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 के लिए इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों के किए तबादले