लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भारत और चीन के बीच नजदीकियां बढ गई हैं, ऐसे में लोगों के बीच बातें चल रही हैं कि भारत सरकार ने चीन के जिन एप्पस को बैन किया है। उनसे बैन हट सकता है, लेकिन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने साफ-साफ लफ्जो में कह दिया है कि भारत में पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटोक पर लगा बैन हटाने का फिलहाल उनके पास कोई प्लान नहीं है। मनी कंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही है।
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि टिकटोक के बैन को हटाने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। विगत माह टिकटोक की वेबसाइट कुछ ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क जैसे एयरटेल और वोडाफोन पर कुछ समय के लिए एक्सेस हो गई थी। जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत में टिकटॉक से बैन हट सकता है, लेकिन भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि बैन हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी ऐप टिकटोक पर भारत सरकार ने साल 2020 में नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए टिकटोक समेत 59 अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। इसके बाद जनवरी 2021 में टिकटोक पर बैन परमानेंट कर दिया गया। उस समय भारत टिकटोक का सबसे बड़ा मार्केट हुआ करता था। जहां इसके 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स थे। भारत सरकार के आदेश के बाद एप्पल, गूगल ने अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया था।
भारत सरकार ने टिकटोक के अलावा बाइटडांस ( टिकटोक की मालिक चीनी कंपनी) के अन्य ऐप्स जैसे हेलो और कैपकट भी जून 2020 में बैन कर दिए गए थे। जनवरी 2024 में मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस ने भारत में अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस रेसो को भी बंद कर दिया था। जब इसे गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया था।
You may also like
दिल्ली: सीएम ने कोविड वॉरियर्स के परिवार वालों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपए के चेक
लैक्मे फैशन वीक 2025: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम साहेर बंबा ने बताया क्या है उनके लिए फैशन
पश्चिम बंगाल : काकद्वीप में टीएमसी विजय सम्मेलन का आयोजन, सांसद बापी हलदर ने एसआईआर पर केंद्र को घेरा
छात्रों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे : सीएम पुष्कर सिंह धामी
चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफ़ेंग ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों को चीन में निवेश बढ़ाने का आमंत्रण दिया