लाइव हिंदी खबर :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर भारत सरकार की स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया है। एम्स दिल्ली के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना परिवार को मजबूत बनाना है।
उन्होंने कहा कि आज हम अपने हेल्थ कैंप का उद्घाटन कर रहे हैं। इस शिविर में हम प्राथमिक से लेकर तृतीयक स्तर तक की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि जो भी महिलाएं यहां आएगी, उन्हें सामान्य परीक्षण की सुविधा दी जाएगी।
डॉ मदान ने आगे बताया कि शिविर में महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, स्त्री रोग संबंधी परामर्श, कैंसर स्क्रीनिंग, पोषण संबंधी सलाह और मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए भी आगे रेफर किया जाएगा।
You may also like
टी20 सीरीज : मिचेल मार्श ने खेली कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 से लीड
Bihar Librarian Vacancy 2025: बिहार लाइब्रेरियन भर्ती नोटिफिकेशन जल्द आने की उम्मीद, चेक करें डिटेल्स
एटीएफ की कीमत में तीन फीसदी का इजाफा, नई दरें लागू
अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र: मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन
अक्टूबर 2025 में बैंकों की छुट्टियां: दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर रहेगा अवकाश, पहले से करें तैयारी!