उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने एक बार फिर आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की है। मेरठ के मवाना कस्बे में लगे एक पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रात में लगाया गया था पोस्टरपुलिस के अनुसार, कस्बे के मुख्य चौराहों पर शुक्रवार देर रात एक पोस्टर लगाया गया था, जिस पर अंग्रेजी में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा हुआ था। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने इसे देख आपत्ति जताई और विरोध दर्ज कराया। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन और पुलिस सक्रिय हुई।
पोस्टर लगाने के आरोप में 5 गिरफ्तारमवाना की थाना प्रभारी पूनम ने बताया कि पोस्टर लगाने के आरोप में चौकी प्रभारी मनोज शर्मा की तहरीर पर पांच लोगों इदरीस, तस्लीम, रिहान, गुलफाम और हारून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिन लोगों की भूमिका सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 'आई लव मोहम्मद' विवाद में एक्शन को लेकर अपनी ही पार्टी में घिरे CM योगी, इस BJP नेता ने दी इस्तीफे की धमकी
विवाद के बाद हटाया गया पोस्टरअधिकारियों ने बताया कि विवाद के बाद पोस्टर तुरंत हटा दिए गए और कस्बे में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार की अफवाह से माहौल खराब न हो। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। फिलहाल कस्बे का माहौल शांत बताया गया है।
इसे भी पढ़ें: बरेली में SP प्रतिनिधिमंडल की एंट्री पर रोक, माता प्रसाद हाउस अरेस्ट, संभल में सांसद बर्क के घर पुलिस का पहरा
कब शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद?उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया।
बरेली में एक मस्जिद के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के समर्थन में पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों को लेकर बवाल हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 68 लोगों समेत एक स्थानीय मौलाना को गिरफ्तार किया।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें: राम पुनियानी का लेखः ‘आई लव मोहम्मद‘ विवाद, सांप्रदायिक हिंसा और ध्रुवीकरण का नया बहाना
इसे भी पढ़ें: UP: 'आई लव मोहम्मद' कहने-लिखने वालों पर एक्शन के बीच लखनऊ में BJP युवा मोर्चा ने लगाया 'आई लव योगी-बुलडोजर' का पोस्टर
इसे भी पढ़ें: यूपीः बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' बैनर पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये` 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
दीवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए जरूरी सामग्री: ये लिस्ट नोट करें, पूजा रहेगी अधूरी बिना इनके!
पीडब्ल्यूडी सचिव ने हरिद्वार में किया निरीक्षण, 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन क्लीन-2' के तहत 4,775 लावारिस और सीज वाहनों का किया निस्तारण
ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स की बात, राजकुमार हिरानी बोले- 'कोई नहीं जानता असल इरादा'