लगभग पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां बृहस्पतिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में माउंट आबू व पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और तत्पश्चात दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
इसने बताया कि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
You may also like
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… ⑅
दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, 10 मलबे में दबे..
धोनी के बाद अब “रोबोटिक डॉग” का पड़ा नेहरा जी से पाला, उसके बाद जो हुआ…
Kedarnath Yatra 2025: डोली यात्रा का महत्व और कपाट खुलने की तैयारियां
तुम पोर्न देखती हो न, अभी तेरे पापा को बताता हूं', फिर जो हुआ…..! ⑅