अप्रैल का महीना भले ही सिनेमाप्रेमियों के लिए शानदार रहा हो, लेकिन मेकर्स और स्टार्स को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। सनी देओल, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्में रिलीज हुईं, मगर कोई भी 200 करोड़ क्लब तक नहीं पहुंच पाई। अब सबकी निगाहें मई पर टिकी हैं।
1 मई को अजय देवगन ‘अमय पटनायक’ के किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और माहौल पूरी तरह से बन गया है। सवाल यह है — क्या अजय इस बार बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर देंगे और राजामौली के चेले यानी नानी को भी पछाड़ देंगे?
🎬 ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग का हाल
सीक्वल फिल्मों को पिछले कुछ समय से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था, लेकिन अजय देवगन की ब्रांड वैल्यू अब भी दमदार है।
‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है:
मंगलवार सुबह 7 बजे तक 56 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके थे।
फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 1.61 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ें तो आंकड़ा 3.04 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
सबसे ज्यादा बुकिंग महाराष्ट्र से हो रही है, जहां अकेले 46.69 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है, इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है।
अजय के लिए इस फिल्म की सफलता बेहद जरूरी है क्योंकि पिछला साल उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा। इस साल भी ‘आजाद’ जैसी फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी।
⚔️ राजामौली के शिष्य नानी से मुकाबला
अजय देवगन की टक्कर इस बार साउथ सुपरस्टार नानी से है। नानी की एक्शन फिल्म ‘HIT 3’ भी 1 मई को ही रिलीज हो रही है।
हाल ही में हुए एक इवेंट में नानी के गुरु एस. एस. राजामौली भी शामिल हुए थे, जिससे फिल्म को जबरदस्त प्रमोशन मिला।
HIT 3 ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर प्री-सेल से 1.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अभी के ट्रेंड के मुताबिक, ‘रेड 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन लगभग 6.8 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। असली मुकाबला रिलीज के दिन देखने को मिलेगा!
यह भी पढ़ें:
You may also like
Renault Boreal: Seven-Seater Duster Successor to Launch in India by 2027
चाणक्य नीति : पति इस चीज की मांग करे तो पत्नी कभी इनकार न करें, बिना शर्म दें ⤙
ATM Interchange Fees Hike: एटीएम से कई बार कैश निकालते हैं तो 1 मई से कटेगी आपकी जेब, बचने का तरीका जानने के लिए पढ़ें ये खबर
Mustard prices rise: किसानों की उम्मीदें बढ़ीं
लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ने एसबीआई के साथ साइन किया एमओयू, 18 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा