मुंबई : जुहू इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेंद्र पंढारकर ने अपने मालिक से अजीब तरह का बदला लिया। मालिक ने सैलरी में कटौती की थी। नाराज सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने मालिक के 14 साल के पालतू डॉग प्रिक्सी का किडनैप कर लिया। मामला मुंबई पुलिस तक पहुंचा। जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल वह फरार है।प्रिक्सी पोमेरेनियन नस्ल का है। वह मुंबई के जुहू की एक इमारत में रहने वाले अदिति जोशी के परिवार का प्यारा सदस्य है। पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय पंढारकर एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर था और उसकी मासिक सैलरी 25,000 रुपये थी। मालिक ने काटे 4000 रुपयेपिछले महीने कॉन्ट्रैक्टर के साथ विवाद के बाद अदिति जोशी ने पंढारकर की सैलरी से 4,000 रुपये काट लिए गए। नाराज पंढारकर ने कॉन्ट्रैक्टर से कई बार बात की, लेकिन जब बात नहीं बनी। मालिक के बर्ताव से नाराज पंढारकर ने प्रिक्सी को अगवा करने की साजिश रची। रोज की तरह टहलाने ले गया घटना 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे की है। पंढारकर एक महीने की अनुपस्थिति के बाद आठ दिन पहले ही नौकरी पर लौटा था। जोशी परिवार ने रोज की तरह प्रिक्सी को टहलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को सौंपा था। इसके बाद वह प्रिक्सी को लेकर फरार हो गया। इमारत के सीसीटीवी फुटेज में उसे डॉग के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होते और फिर अंधेरी स्टेशन से ट्रेन पकड़ते देखा गया। अदिति ने बताया परिवार का हिस्सा है प्रिक्सीअदिति जोशी ने बताया कि प्रिक्सी 14 साल से हमारे परिवार का हिस्सा है। वह हमारे लिए सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है।परिवार ने पंढारकर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। आसपास के इलाकों में तलाश के बावजूद प्रिक्सी का पता नहीं चला। पंढारकर ने एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड को मैसेज भेजकर कहा कि उसने प्रिक्सी को अगवा किया है और 25,000 रुपये मिलने पर ही उसे छोड़ेगा। मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआरजुहू पुलिस ने पंढारकर के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वह मुंबई से बाहर भाग गया हो सकता है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़कर प्रिक्सी को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
You may also like
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा ने घर पर कैश जलने से किया था इनकार, जानिए इस पर पुलिस अफसरों ने जजों की जांच कमेटी को क्या बताया?
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी