मुंबई : कुर्ला स्थित लोकमान्य टिलक टर्मिनस (एलटीटी) से एक 16 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। यह लड़की उत्तर प्रदेश के आगरा से लश्कर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंची थी। उसके बाद से वह लापता है। लड़की के पिता ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है। परिजनों के अनुसार, नाबालिग 12 अप्रैल को आगरा रेलवे स्टेशन से लश्कर एक्सप्रेस में सवार हुई थी। ट्रेन 13 अप्रैल को तड़के 4:40 बजे एलटीटी पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में उसे प्लेटफार्म नंबर एक से एक अनजान युवक के साथ स्टेशन के बाहर निकलते देखा गया है।लड़की के पिता ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर अपनी बेटी की तस्वीर दी है और उसकी तलाश में मदद की अपील की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने घर पर बिना बताए यह सफर किया और अचानक गायब हो गई। उनका कहना है कि बेटी के लापता होने के पीछे किसी अनजान व्यक्ति का हाथ हो सकता है। मुंबई पुलिस के डीसीपी के मुताबिक, एलटीटी स्टेशन के आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आगरा पुलिस में FIR दर्जउधर, आगरा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है। आगरा पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की की नियमित बातचीत किन लोगों से होती थी, जिससे उसकी मनःस्थिति और मंशा को समझा जा सके।फिलहाल, लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है और परिजन उसे लेकर बेहद परेशान हैं। पुलिस भी लड़की की लोकेशन ट्रैक करने के लिए तकनीकी सहायता का सहारा ले रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई सुराग हाथ लगेगा और लड़की को सुरक्षित वापस लाया जा सकेगा।
You may also like
नूंह सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
चीन में पहली तिमाही में विदेशी पूंजी के प्रयोग के आंकड़े जारी
एचईआरसी ने यमुनानगर से की उपभोक्ता संरक्षण सेल की शुरुआत
भोपालः विश्व टीकाकरण सप्ताह में दी जा रही टीकों से रोकी जाने वाली बीमारियों की जानकारी
केंद्रीय वन मंत्री ने ली अलवर शहर के सुव्यवस्थित विकास एवं स्वच्छता के संबंध में समीक्षा बैठक