Next Story
Newszop

कल 16 मई को मालव्य राजयोग से मेष सहित 5 राशियों को भरपूर लाभ, गणेशजी धन वैभव से भर देंगे झोली

Send Push
कल यानी 16 मई दिन शुक्रवार है और कल के दिन शुक्र ग्रह का आधिपत्य रहेगा और उत्तम संयोग है कि शुक्र कल गुरु की राशि में बैठकर गुरु से केंद्र योग भी बना रहे हैं। जबकि तिथि अनुसार कल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी इसलिए दिन के देवता विघ्नहर्ता गणपति महाराज होंगे। और कल चंद्रमा दिन रात धनु राशि में संचार करेंगे। चंद्रमा पर कल गुरु की शुभ दृष्टि पड़ेगी और ये दोनों ग्रह मिलकर शुभ समसप्तक और गजकेसरी योग बनाएंगे। कल सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होगा जिससे उभयचरी योग बनेगा और कल के दिन शुक्र के उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग का भी अनुपम संयोग बनेगा और इस पर साध्य योग भी कल प्रभाव रहेगा। ग्रहों का यह शुभ संयोग कल मेष, कन्या, धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों को किस्मत का साथ दिलाएगा। कल भगवान गणेश और मालव्य राजयोग से इन राशियों को चौतरफा लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं कल का लकी राशिफल और साथ ही जानें शुक्रवार के उपाय भी।
​मेष राशि के लिए कल 16 मई का दिन कैसा रहेगा image

मेष राशि वालों के लिए कल शुक्रवार का दिन भाग्यशाली रहने वाला है। कल गणेश जी की कृपा से आपके कार्य संपन्न होंगे और मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। कल धन प्राप्ति से जुड़े आपके प्रयास आपको इच्छित लाभ दिलाएंगे। खास बात यह है कि कल आपका फंसा हुआ धन कहीं से वापस मिल सकता है। इस धन को आप अपनी सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही कल आप कारोबार से जुड़ी किसी आनंददायक यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा उम्मीद से कहीं बढ़कर सफलता दिलाएगी। उच्च शिक्षा को लेकर आ रहीं अड़चनें दूर होने के आसार हैं। मान सम्मान में इजाफा होगा। परिवार में पिता का सहयोग मिलने से आप आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। इसके साथ ही आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।

मेष राशि के लिए कल शुक्रवार के उपाय : कल भगवान गणेश का दूध में दूर्वा मिलाकर अभिषेक करें और गणेश अथर्वशीर्ष मंत्र का पाठ करें।


​कल 16 मई का दिन कन्या राशि के लिए कैसा image

कन्या राशि के जातकों के लिए कल शुक्रवार का दिन गणपति महाराज की कृपा से शुभ रहने वाला है। कल आप कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ते चले जाएंगे, आपका ओजस्वी व्यक्तित्व हर किसी को प्रभावित करेगा। कल आप मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे, इसके साथ ही कल संपत्ति से जुड़े कार्यों में आपको लाभ कमाने का मौका मिलेगा, रियल एस्टेट, किराये का काम, कृषि और कोचिंग से जुड़े काम करने वालों को कल विशेष रूप से सफलता मिल सकती है। अगर आप जमीन से जुड़े लेन देन के लिए कई दिन से प्रयासरत थे तो कल आपको इच्छित सफलता मिल सकती है। परिवार में मां के सहयोग से आपकी घरेलू चिंताएं दूर होंगी। जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन चल रही थी तो मां के सहयोग से वह खत्म होगा।

कन्या राशि के लिए कल शुक्रवार के उपाय : कल मां लक्ष्मी और गणेश जी का विधिपूर्वक पूजन करने के बाद अष्टलक्ष्मी स्तोत्र और गणेश स्तोत्र का पाठ करें।


​कल 16 मई का दिन धनु राशि के लिए कैसा रहेगा image

धनु राशि के जातकों में कल शुक्रवार के दिन गणेश जी के आशीर्वाद से कूट कूटकर आत्मबल भरा रहेगा। कल आपके निर्णय आपको लीक से अलग खड़ा करेंगे। सही रणनीति बनाकर किए गए प्रयास कल आपको कारोबार में मुनाफा दिलाएंगे। मानसिक तनाव में कल कमी आएगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धिमत्ता के दम पर आगे बढ़ेंगे। उच्च अधिकारी आपके ईमानदारी से किए गए प्रयासों की सराहना करेंगे। कल नौकरी में आपको पुराने संपर्कों का फायदा मिलने के आसार हैं। कल ट्रैवल एजेंसी, वीजा कंसल्टेंसी, मीडिया, ब्लॉगिंग आदि के काम करने वालों को अतिरिक्त लाभ के मौके हासिल हो सकते हैं। कल आप जिंदगी को भरपूर जीएंगे। करीबी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बन सकता है। आपको कल पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है।

धनु राशि के लिए कल शुक्रवार के उपाय : कल गणेश जी को मोरपंख पर चंदन लगाकर चढ़ाएं। साथ ही 108 बार ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जप करें।


​कुंभ राशि के लिए कल 16 मई का दिन कैसा image

कुंभ राशि वालों को कल शुक्रवार को उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलने के आसार हैं। कल आपके मनोरथ पूरे होंगे। कारोबार में धन लाभ होगा। कल आपकी आय में अप्रत्याशित रूप से इजाफा होने के आसार हैं। कहीं से फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। कल नौकरी में बदलाव से जुड़ी आपकी इच्छा को कहीं से उम्मीद की किरण देखने के बाद और बल मिल सकता है। कल कारोबार में प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। सोशल नेटवर्किंग, टेक्नॉलजी, शेयर बाजार आदि से जुड़े जातकों को कल अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। परिवार में बड़े भाई बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। आप कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। दोस्तों की मदद से कोई परेशानी दूर होगी। लव लाइफ के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि के लिए कल शुक्रवार के उपाय : कल गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। उनके मस्तक पर गुड़हल का फूल रख दें, और सूखने के बाद उसे अपने पर्स में रख दें।


​मीन राशि के लिए कल 16 मई का दिन कैसा रहने वाला है image

मीन राशि वालों के लिए कल शुक्रवार का दिन अप्रत्याशित लाभ लेकर आने वाला है। कल प्रोफेशनल लाइफ में आपको काफी सहयोग मिलेगा। न सिर्फ सहकर्मियों बल्कि उच्च अधिकारियों की तरफ से भी आप तारीफ हासिल करेंगे, इससे आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा। कल राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। कोचिंग, पब्लिक डीलिंग, शासन और प्रशासन से जुड़े जातकों को इच्छित सफलताएं मिलने के आसार हैं। कल आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कल परिवार में किसी सदस्य की उपलब्धि आपको रोमांचित करेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियां उठाने में आपको भाई बहनों का भी साथ मिलेगा। वहीं जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए रिश्ता आ सकता है।

मीन राशि के लिए कल शुक्रवार के उपाय : कल गणेश जी को 21 दूर्वा की गांठ चढ़ाएं और इसके बाद 108 बार गणेश गायत्री मंत्र का पाठ करें।

Loving Newspoint? Download the app now