London To Bhopal Road Trip By An Indian: कहते हैं कि जब सपनों की उड़ान होती है तो पूरा आसमान अपना दिखता है और प्रकृति के हर नजारे दिल के करीब होते हैं और आप फिर ये नहीं सोचते कि कितना खर्च हो रहा है। यह आपको सुनने में भले काल्पनिक लगता होगा, लेकिन एक भारतवंशी इंजीनियर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो ज्यादातर लोगों के लिए सपना होता है। जी हां, मूल रूप से महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुकुमचंद रतनचंद शाह ने लंदन से भोपाल की दूरी अपनी बीएमडब्ल्यू कार से कर दी। उन्होंने 19 देशों के सरहदों को पार कर 35 दिनों में 16000 किलोमीटर की दूरी तय की और 15 अगस्त को स्वदेश पहुंचकर प्यार, जज्बे और अपनेपन की ऐसी कहानी लोगों के सामने पेश की, जो कितनों के लिए प्रेरणादायी साबित होती है।
75 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एसयूवी खरीदीआप सोच रहे होंगे कि हुकुमचंद रतनचंद शाह ने अकेले यह सफर तय की या उनके साथ कोई और भी था और लंदन से भोपाल आने में कितना खर्च हुआ तो आपको बता दें कि शाह ने अपने एक दोस्त के साथ यह यादगार यात्रा की। इसके लिए उन्होंने पहले 75 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू कंपनी की एक एसयूवी खरीदी। उनकी पत्नी लंदन में एक बड़े बैंक में कर्मचारी हैं और अपने बच्चों के साथ पहले ही भारत आ गई थीं, ताकि वह अपने पति के इस अनोखे सफर की शानदार मंजिल को भारत में एक्सपीरियंस कर सकें।
हर देश के लोगों को खूब प्यार मिलाआपको जानकर हैरानी होगी कि हुकुमचंद रतनचंद शाह को लंदन से भोपाल पहुंचने में 35 लाख रुपये खर्च आए और इनमें फ्यूल कॉस्ट और अलग-अलग देशों की परमिट के साथ रहने-खाने का खर्च भी शामिल था। इस रोमांचक सफर में उन्होंने 20 देशों को पार किया। उन्होंने चीन में 12 दिन गुजारे। हालांकि, नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से उन्हें दिक्कतें आई और फिर उन्हें कार वहीं छोड़ना पड़ा। शाह का कहना है कि इस पूरे सफर में उन्होंने अलग-अलग देशों के लोगों को खूब प्यार मिला, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।
8 साल से सपना देख रहे थे...आपको बता दें कि हुकुमचंद रतनचंद शाह साल 2017 से ही अपने मन में इस सपने को पाल रहे थे कि उन्हें लंदन से अपने घर महाराष्ट्र कार से जाना है और साल 8 साल बाद साल 2025 में इस सपने को पूरा करने के सफर पर चलने से पहले दो साल तैयारी की। शाह को कार से लंबी दूरी तय करना पसंद है और वह भारत में अलग-अलग राज्यों से लेह-लद्दाख की यात्रा कर चुके हैं।
75 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एसयूवी खरीदीआप सोच रहे होंगे कि हुकुमचंद रतनचंद शाह ने अकेले यह सफर तय की या उनके साथ कोई और भी था और लंदन से भोपाल आने में कितना खर्च हुआ तो आपको बता दें कि शाह ने अपने एक दोस्त के साथ यह यादगार यात्रा की। इसके लिए उन्होंने पहले 75 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू कंपनी की एक एसयूवी खरीदी। उनकी पत्नी लंदन में एक बड़े बैंक में कर्मचारी हैं और अपने बच्चों के साथ पहले ही भारत आ गई थीं, ताकि वह अपने पति के इस अनोखे सफर की शानदार मंजिल को भारत में एक्सपीरियंस कर सकें।
हर देश के लोगों को खूब प्यार मिलाआपको जानकर हैरानी होगी कि हुकुमचंद रतनचंद शाह को लंदन से भोपाल पहुंचने में 35 लाख रुपये खर्च आए और इनमें फ्यूल कॉस्ट और अलग-अलग देशों की परमिट के साथ रहने-खाने का खर्च भी शामिल था। इस रोमांचक सफर में उन्होंने 20 देशों को पार किया। उन्होंने चीन में 12 दिन गुजारे। हालांकि, नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से उन्हें दिक्कतें आई और फिर उन्हें कार वहीं छोड़ना पड़ा। शाह का कहना है कि इस पूरे सफर में उन्होंने अलग-अलग देशों के लोगों को खूब प्यार मिला, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।
8 साल से सपना देख रहे थे...आपको बता दें कि हुकुमचंद रतनचंद शाह साल 2017 से ही अपने मन में इस सपने को पाल रहे थे कि उन्हें लंदन से अपने घर महाराष्ट्र कार से जाना है और साल 8 साल बाद साल 2025 में इस सपने को पूरा करने के सफर पर चलने से पहले दो साल तैयारी की। शाह को कार से लंबी दूरी तय करना पसंद है और वह भारत में अलग-अलग राज्यों से लेह-लद्दाख की यात्रा कर चुके हैं।
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंकˈ जाने इसे बनाने का तरीका
मौसम विभाग ने राजधनी समेत 18 जिलों के लिए आंधी बारिश का अलर्ट किया जारी
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर फ्री मिलती है शराबˈ रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़करˈ पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
भारत-रूस व्यापार संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता: जयशंकर