Next Story
Newszop

लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर

Send Push
London To Bhopal Road Trip By An Indian: कहते हैं कि जब सपनों की उड़ान होती है तो पूरा आसमान अपना दिखता है और प्रकृति के हर नजारे दिल के करीब होते हैं और आप फिर ये नहीं सोचते कि कितना खर्च हो रहा है। यह आपको सुनने में भले काल्पनिक लगता होगा, लेकिन एक भारतवंशी इंजीनियर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो ज्यादातर लोगों के लिए सपना होता है। जी हां, मूल रूप से महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुकुमचंद रतनचंद शाह ने लंदन से भोपाल की दूरी अपनी बीएमडब्ल्यू कार से कर दी। उन्होंने 19 देशों के सरहदों को पार कर 35 दिनों में 16000 किलोमीटर की दूरी तय की और 15 अगस्त को स्वदेश पहुंचकर प्यार, जज्बे और अपनेपन की ऐसी कहानी लोगों के सामने पेश की, जो कितनों के लिए प्रेरणादायी साबित होती है।



75 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एसयूवी खरीदीआप सोच रहे होंगे कि हुकुमचंद रतनचंद शाह ने अकेले यह सफर तय की या उनके साथ कोई और भी था और लंदन से भोपाल आने में कितना खर्च हुआ तो आपको बता दें कि शाह ने अपने एक दोस्त के साथ यह यादगार यात्रा की। इसके लिए उन्होंने पहले 75 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू कंपनी की एक एसयूवी खरीदी। उनकी पत्नी लंदन में एक बड़े बैंक में कर्मचारी हैं और अपने बच्चों के साथ पहले ही भारत आ गई थीं, ताकि वह अपने पति के इस अनोखे सफर की शानदार मंजिल को भारत में एक्सपीरियंस कर सकें।



image



हर देश के लोगों को खूब प्यार मिलाआपको जानकर हैरानी होगी कि हुकुमचंद रतनचंद शाह को लंदन से भोपाल पहुंचने में 35 लाख रुपये खर्च आए और इनमें फ्यूल कॉस्ट और अलग-अलग देशों की परमिट के साथ रहने-खाने का खर्च भी शामिल था। इस रोमांचक सफर में उन्होंने 20 देशों को पार किया। उन्होंने चीन में 12 दिन गुजारे। हालांकि, नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से उन्हें दिक्कतें आई और फिर उन्हें कार वहीं छोड़ना पड़ा। शाह का कहना है कि इस पूरे सफर में उन्होंने अलग-अलग देशों के लोगों को खूब प्यार मिला, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।



image



8 साल से सपना देख रहे थे...आपको बता दें कि हुकुमचंद रतनचंद शाह साल 2017 से ही अपने मन में इस सपने को पाल रहे थे कि उन्हें लंदन से अपने घर महाराष्ट्र कार से जाना है और साल 8 साल बाद साल 2025 में इस सपने को पूरा करने के सफर पर चलने से पहले दो साल तैयारी की। शाह को कार से लंबी दूरी तय करना पसंद है और वह भारत में अलग-अलग राज्यों से लेह-लद्दाख की यात्रा कर चुके हैं।





Loving Newspoint? Download the app now