एआई दुनिया बदल रहा है तो आपका प्रोफेशन भी इससे पीछे नहीं है। एआई को सफलता का साथी भी बनाया जा सकता है। बस एआई टूल को रोज के ऑफिस वर्क में इस तरह शामिल कर लीजिए कि यह आपके प्रोफेशन का हिस्सा ही बन जाएं। इस कोशिश में कुछ बातें और टिप्स ऐसे याद रखने होंगे कि मेहनत का फल 100% मिल सके।
एआई को लंबी सफलता की वजह बनाने के लिए जानकारी, सतर्कता और अनुशासन सभी का पालन करना पड़ेगा, यह सब कैसे होगा? इसे समझने और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आप NBT AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां दिए गए पॉइंट्स डेली ऑफिस वर्क में एआई को शामिल करने में मदद कर सकते हैं।
आपकी प्रोफेशनल जरूरतकोई भी एआई टूल यूं ही इस्तेमाल करने से पहले अपना उद्देश्य साफ करना जरूरी हो जाता है। उद्देश्य आपकी प्रोफेशनल जरूरत के हिसाब से तय किया जा सकता है जैसे आप इसी कंपनी में ऊंची पोजीशन तक जाना चाहते हैं या कोई दूसरा ब्रांड आपकी करियर च्वॉइस का हिस्सा है। करियर बदलने की तो नहीं सोच रहे हैं। अगर सोच रहे हैं तो एआई टूल का इस्तेमाल नए करियर की लर्निंग, रोजगार के मौके और कमाई के हिसाब से तय किया जाएगा। जैसे आप, ईमेल राइटिंग, रिसर्च, डाटाइंट्री या प्लानिंग से जुड़े एआई टूल में से चुनाव कर सकते हैं।
सबकुछ एक साथ नहींसबकुछ एक साथ करना कभी भी सही निर्णय नहीं हो सकता है। इसलिए कुछ सबसे जरूरी एरिया पर काम शुरू कीजिए और उसी हिसाब से एआई टूल भी चुनें।
ऐसे करें शुरुआत
खुद जांचें जरूरएआई को काम में शामिल करने के साथ इसके आउटपुट को जांचने की आदत भी डालें। इस तरह से आपका एआई टूल पर विश्वास बढ़ेगा। आप समझेंगे कि एआई आपकी मदद कर सकता है। एआई के रिजल्ट को अपने अंदाज में थोड़ा बहुत बदलें भी जरूर। इस तरह से आप खुद एआई पर पूरी तरह से निर्भर भी नहीं होंगे।
कब और कौन-सा एआई टूल? एआई टूल की बात आती है तो अनगिनत नाम आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से टूल का चुनाव कीजिए। जैसे-
लगातार खुद को अपडेट करेंएआई टूल का इस्तेमाल एक बार सीखने के बाद उसी को इस्तेमाल करते रहना काफी नहीं होगा। आपको एआई टूल में होने वाले नए अपडेट की पूरी जानकारी रखनी होगी। प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के साथ प्रयोग करना भी अच्छे रिजल्ट दे सकता है। फिलहाल इस्तेमाल कर रहे सॉफ्टवेयर के साथ एआई को इंटीग्रेट भी किया जा सकता है।
डेटा प्राइवेसीडाटा प्राइवेसी के नियमों का ध्यान रखें ताकि आने वाले समय में भी आप सुरक्षित तरीके से एआई का इस्तेमाल करते रहें। या आपके काम में शामिल रहेगा तो फिर डाटा को लेकर चिंता करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
एआई को लंबी सफलता की वजह बनाने के लिए जानकारी, सतर्कता और अनुशासन सभी का पालन करना पड़ेगा, यह सब कैसे होगा? इसे समझने और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आप NBT AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां दिए गए पॉइंट्स डेली ऑफिस वर्क में एआई को शामिल करने में मदद कर सकते हैं।
आपकी प्रोफेशनल जरूरतकोई भी एआई टूल यूं ही इस्तेमाल करने से पहले अपना उद्देश्य साफ करना जरूरी हो जाता है। उद्देश्य आपकी प्रोफेशनल जरूरत के हिसाब से तय किया जा सकता है जैसे आप इसी कंपनी में ऊंची पोजीशन तक जाना चाहते हैं या कोई दूसरा ब्रांड आपकी करियर च्वॉइस का हिस्सा है। करियर बदलने की तो नहीं सोच रहे हैं। अगर सोच रहे हैं तो एआई टूल का इस्तेमाल नए करियर की लर्निंग, रोजगार के मौके और कमाई के हिसाब से तय किया जाएगा। जैसे आप, ईमेल राइटिंग, रिसर्च, डाटाइंट्री या प्लानिंग से जुड़े एआई टूल में से चुनाव कर सकते हैं।
सबकुछ एक साथ नहींसबकुछ एक साथ करना कभी भी सही निर्णय नहीं हो सकता है। इसलिए कुछ सबसे जरूरी एरिया पर काम शुरू कीजिए और उसी हिसाब से एआई टूल भी चुनें।
ऐसे करें शुरुआत
- एआई को वर्कफ्लो में शामिल करने के लिए आपको शुरुआत खास तरीके से करनी होगी।
- एआई से ईमेल या डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग जैसे काम लेना शुरू करें।
- काम में जब कहीं फंसे तो एआई से हेल्प जरूर लें।
- रोजाना आपके किए कामों पर एआई के सुझाव या रिव्यू भी लें।
खुद जांचें जरूरएआई को काम में शामिल करने के साथ इसके आउटपुट को जांचने की आदत भी डालें। इस तरह से आपका एआई टूल पर विश्वास बढ़ेगा। आप समझेंगे कि एआई आपकी मदद कर सकता है। एआई के रिजल्ट को अपने अंदाज में थोड़ा बहुत बदलें भी जरूर। इस तरह से आप खुद एआई पर पूरी तरह से निर्भर भी नहीं होंगे।
कब और कौन-सा एआई टूल? एआई टूल की बात आती है तो अनगिनत नाम आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से टूल का चुनाव कीजिए। जैसे-
- प्रोडक्टिविटी के लिए चैट चैटजीपीटी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और नोशन एआई
- कम्युनिकेशन के लिए ग्रामर्ली, जैस्पर या डीप एल
- लर्निंग के लिए परप्लेक्सिटी एआई, रिसर्च के लिए एलिसिट
- ऑटोमेशन के लिए जेपियर, मेक या ऑटोजीपीटी
- डेटा हैंडलिंग के लिए एक्सेल एआई फीचर, पावर बीआई को-पायलट
लगातार खुद को अपडेट करेंएआई टूल का इस्तेमाल एक बार सीखने के बाद उसी को इस्तेमाल करते रहना काफी नहीं होगा। आपको एआई टूल में होने वाले नए अपडेट की पूरी जानकारी रखनी होगी। प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के साथ प्रयोग करना भी अच्छे रिजल्ट दे सकता है। फिलहाल इस्तेमाल कर रहे सॉफ्टवेयर के साथ एआई को इंटीग्रेट भी किया जा सकता है।
डेटा प्राइवेसीडाटा प्राइवेसी के नियमों का ध्यान रखें ताकि आने वाले समय में भी आप सुरक्षित तरीके से एआई का इस्तेमाल करते रहें। या आपके काम में शामिल रहेगा तो फिर डाटा को लेकर चिंता करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
You may also like
थार महोत्सव-2025 का आयोजन 8 अक्टूबर से
मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
हरमनप्रीत कौर की तीखी नज़र ने जीत लिया इंटरनेट, पाकिस्तानी गेंदबाज़ पर दिखाया क्लासिक रिएक्शन; देखिए VIDEO
अंशुला कपूर ने बताया कैसे टीम ने उन्हें 'कंफर्ट जोन से बाहर' निकलने में मदद की
राजस्थान: खांसी की सिरप से 6 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, परिवार में पसरा मातम