Next Story
Newszop

राष्ट्रपति ट्रंप के टारगेट पर हार्वर्ड-स्टैनफर्ड के छात्र, सरकार चुपचाप रद्द कर रही स्टूडेंट वीजा

Send Push
US Student Visa Revocation: अमेरिका के कई टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और टफ्ट्स (Tufts) में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के वीजा हाल ही में बड़ी संख्या में रद्द कर दिए गए हैं। इन वीजा रद्दीकरणों की जानकारी अक्सर यूनिवर्सिटीज को तब मिल रही है जब फेडरल इमिग्रेशन रिकॉर्ड अपडेट हो रहे हैं। इससे छात्रों, यूनिवर्सिटीज प्रशासन और इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स के बीच चिंता बढ़ गई है।ET की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने मार्च के आखिरी हफ्ते में छात्रों के वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस कार्रवाई के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं और फिलिस्तीन समर्थन में कथित संलिप्तता को वजह बताया गया है। इस फैसले से दर्जनों यूनिवर्सिटीज में सैकड़ों छात्रों की पढ़ाई, भविष्य और कानूनी स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ को पहले ही देश छोड़ने को मजबूर किया गया है। 300 से ज्यादा छात्रों के वीजा रद्दमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पिछले महीने कहा था कि 300 से अधिक वीजा रद्द किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई न केवल शिक्षा के अधिकार पर सवाल उठाती है बल्कि अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी बहस छेड़ रही है। फिलिस्तीन समर्थक छात्रों की पहचान करने के लिए 'कैच एंड रिवॉक' नाम का प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, जिसमें AI की मदद से छात्रों की प्रोफाइल खंगाली जा रही है। छात्रों के लिए उठ रही न्याय की मांगअमेरिका की इस कार्रवाई से छात्र समुदाय में चिंता फैल गई है। कई यूनिवर्सिटीज कानूनी और मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया करा रही हैं, जबकि छात्र संगठनों ने इस कदम को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम की निंदा करते हुए पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ही लगातार छात्रों और आप्रवासियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। किस यूनिवर्सिटी में क्या हुआ?
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: कम से कम 3 छात्र और 2 पूर्व छात्र प्रभावित हुए हैं।
  • स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी: 4 छात्र और 2 पूर्व छात्र वीजा रद्द होने की चपेट में आए हैं।
  • टफ्ट्स यूनिवर्सिटी: 2 ग्रेजुएट छात्र, जिनमें एक तुर्की की रुमेयसा ओजतुर्क हिरासत में।
  • मिशिगन यूनिवर्सिटी: 4 छात्रों के वीजा रद्द, एक छात्र ने देश छोड़ा।
  • एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU): लगभग 50 छात्रों के वीजा रद्द।
  • नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी: 18 छात्र और 22 पूर्व छात्र यानी कुल 40 लोगों के वीजा रद्द।
Loving Newspoint? Download the app now