Next Story
Newszop

ब्रिटेन में पढ़ना है? टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए कितना IELTS स्कोर चाहिए, यहां जानिए

Send Push
IELTS Score For Study in UK: ब्रिटेन में पढ़ना बहुत से भारतीय छात्रों का सपना है। हर साल हजारों भारतीय अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ब्रिटेन भी जाते हैं। हालांकि, ब्रिटेन में एडमिशन लेने से पहले कई तरह के टेस्ट देने पड़ते हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है, तो इसी तरह से मास्टर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए GRE और GMAT जैसे टेस्ट देने पड़ते हैं। हालांकि, एक टेस्ट और है, जिसे ब्रिटेन में पढ़ने से पहले हर विदेशी छात्र को देना पड़ता है।दरअसल, ब्रिटेन की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है और यहां पढ़ने के लिए आपको ये भाषा आनी चाहिए। यूनिवर्सिटीज में अंग्रेजी भाषा ही पढ़ाई जाती है। ऐसे में ब्रिटेन में एडमिशन से पहले छात्रों को ये साबित करना पड़ता है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा ना सिर्फ बोलनी आती है, बल्कि उसे वह लिख, पढ़ और समझ भी सकते हैं। अंग्रेजी में पकड़ साबित करने के लिए छात्रों को 'इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम' (IELTS) नाम का एक टेस्ट भी देना पड़ता है, जिसका स्कोर एडमिशन का आधार बनता है। कैसा होता है IELTS टेस्ट?IELTS टेस्ट में चार सेक्शन होते हैं, जिसमें रीडिंग (पढ़ना), लिसनिंग (सुनना), राइटिंग (लिखना) और स्पीकिंग (बोलना) शामिल है। इस टेस्ट के जरिए चारों स्किल्स को परखा जाता है। IELTS का पढ़ने वाला सेक्शन 60 मिनट का होता है, जबकि सुनने का सेक्शन 30 मिनट, लिखने का सेक्शन 60 मिनट और स्पीकिंग सेक्शन 11 से 14 मिनट का होता है। IELTS में हर सेक्शन (रीडिंग, राइटिंग, लिसनिंग और स्पीकिंग) में 1 से 9 के बीच स्कोर होता है। ओवरऑल बैंड स्कोर इन सभी स्कोर का एवरेज होता है। टॉप यूनिवर्सिटीज में कितना IELTS स्कोर चाहिए?
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (7.0 बैंड स्कोर)
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (7.5 बैंड स्कोर)
  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (7.0 बैंड स्कोर)
  • सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • इंपीरियल कॉलेज लंदन (6.5 बैंड स्कोर)
  • डरहम यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (6.5 बैंड स्कोर)
  • वॉरविक यूनिवर्सिटी (6.0 बैंड स्कोर)
  • बाथ यूनिवर्सिटी (7.0 बैंड स्कोर)
  • लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी (6.0 बैंड स्कोर)
  • एक्सटर यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
  • ग्लास्गो यूनिवर्सिटी (6.5 बैंड स्कोर)
अगर आप भी इन यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो फिर आपको कम से कम इतने बैंड स्कोर हासिल करने की जरूरत होगी। IELTS स्कोर के आधार पर ही आपको एडमिशन मिल पाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now