Next Story
Newszop

दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर! अगले हफ्ते सड़कों पर उतरेंगी 250 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें

Send Push
नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच अगले हफ्ते से बसों में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली सरकार एक साथ 250 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारेगी। ये सभी एयर कंडीशंड बसें होंगी। बताया जा रहा है कि इनमें 150 से ज्यादा 9 मीटर आकार वाली मिनी इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जो लंबे समय से डिपो में खड़ी हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में मोहल्ला बस योजना के तहत संकरी सड़कों वाले इलाकों में इस तरह की मिनी बसें चलाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए इन बसों का ट्रायल भी किया गया था, लेकिन फुल फ्लेज्ड तरीके से यह स्कीम लॉन्च नहीं हो पाई थी। अब बीजेपी सरकार एक नए नाम के साथ इन बसों को सड़कों पर उतारने जा रही है। अगले हफ्ते लॉन्च होगी नई इलेक्ट्रिक बसेंपरिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल की सुबह 250 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए साउथ दिल्ली स्थित कुशक नाला डिपो पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी शामिल होंगे। दोनों मिलकर इन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों पर रवाना करेंगे। मिनी इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 12 मीटर लंबी स्टैंडर्ड साइज वाली लगभग 100 इलेक्ट्रिक बसें भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें से ज्यादातर बसों का परिचालन डिम्ट्स के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, कुछ बसें डीटीसी के तहत भी ऑपरेट होंगी। मिनी बसों के लिए नए रूट भी फाइनल किए जा रहे हैं। इसी हफ्ते 462 बसों का परिचालन बंद हुआबुधवार को ही दो क्लस्टरों की 462 बसों का परिचालन बंद हुआ है। जिसके चलते लोगों को बसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी सीएनजी से चलने वाली पुरानी स्टैंडर्ड फ्लोर नॉन एसी बसें थीं। परिवहन विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकार का फोकस अब नई एयर कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर है। इसी वजह से अब जिन क्लस्टरों में पुरानी बसें चल रही हैं, उनके ऑपरेटरों के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now