नई दिल्ली : वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली के करीब दो दर्जन इलाकों में 21 अप्रैल शाम को पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड ने रनहोला मोड़ के पास द्वारका मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन का प्लान बनाया है। जिसके चलते इस लाइन से जिन इलाकों में पानी सप्लाई होता है, उन इलाकों में 21 अप्रैल की शाम को पानी सप्लाई नहीं होगा। इन इलाकों में नहीं आएगा पानीजल बोर्ड अफसरों के अनुसार, द्वारका मेन लाइन से उद्योग नगर, ज्वालापुरी, पश्चिम विहार रिसाल गार्डन, चंदर विहार, रनहोला, बापरौला, जय विहार, चंचल पार्क, एलआईजी फ्लैट हस्तसाल, विकास नगर, उत्तम नगर, ओम विहार, महारानी एनक्लेव, शिव विहार, राजन विहार, यादव एनक्लेव, ईस्ट उत्तम नगर, नन्हे पार्क इलाके में पानी सप्लाई होता है। रनहोला मोड़ के पास मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन किया जाएगा, जिसके चलते इन इलाकों में शाम को सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जलबोर्ड के अनुसार, रनहोला मोड़ पर 1200mm व्यास की द्वारका वाटर मेन पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। कई इलाकों में दोपहर 3 बजे से सुबह 8 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।इसके अलावा, द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास CT-4 और CT-6 पर 1000mm की फीडर लाइन पर भी इंटरकनेक्शन का काम होगा। इस वजह से द्वारका कमांड एरिया में 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। यह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। इससे यशोभूमि, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा। लोगों से जल बोर्ड की अपीलदिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि कटौती के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करें। पानी का उपयोग सोच-समझकर करें ताकि दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें।
You may also like
मुख्यमंत्री सुक्खू ने समाजसेवी हरि सिंह राणा की पुस्तक 'मेरे अच्छे दिन' का किया विमोचन
मानसिक कुंठा के शिकार हुए सीपी सिंह : शहजादा
मुख्यमंत्री का विदेश दौरा सिर्फ कैमरा एक्सपोजर और सैर सपाटे के लिए : प्रतुल शाहदेव
केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य मंत्री ने बासुकीनाथ में किया पूजा अर्चना
पांच दिवसीय ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 23 से, देशभर से 500 खिलाड़ी होंगे शामिल